15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरियाणा: पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद घिरे उदय भान, वीडियो वायरल होने पर मचा बवाल

मैंने क्या गलत कहा, इसमें क्या गाली है? जो सच्चाई थी वे मैंने बता दी. इसमें क्या आपत्तिजनक है? उस सांसद(रमेश बिधूड़ी) की भाषा और ये भाषा एक है क्या है? वीडियो वायरल होने के बाद जानें हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदय भान ने क्या कहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ विवादित बयान देकर हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदय भान शनिवार को विवादों में आ गए. बीजेपी ने उनके बयान की निंदा की है और कांग्रेस पर जोरदार पलटवार किया है. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदय भान का बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बयान आया है. उन्होंने मर्यादा की सारी सीमाएं लांघ दी हैं. वे मर्यादाहीन तो हैं ही, अशालीन भी हैं…कांग्रेस की भाषा ऐसी हो गई है कि कांग्रेस में भारी बौखलाहट है. हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदय भान के बयान पर राज्यसभा सांसद और बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि उदय भान जी का बयान देख कर हम सब बाजपा कार्यकर्ताओं के मन में वेदना और क्षोभ उत्पन्न हो रहा है. एक जनसामान्य के मन में भी वेदना और क्षोभ उत्पन्न हो रहा है. ये राजनीति में निम्नता की पराकाष्ठा है…हमारे एक सांसद के मुंह से कोई अवांछित बात निकली थी तो उसी समय सदन में मौजूद हमारे वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने खेद व्यक्त किया था और विपक्ष से माफी मांगी थी. हमारी पार्टी ने तुरंत उन्हें नोटिस जारी किया है. ये तो कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हैं और ये कांग्रेस का आधिकारिक बयान है. कांग्रेस क्या कार्रवाई कर रही है?

इधर हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदय भान द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री के खिलाफ विवादित टिप्पणी पर उनकी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा है कि मैंने क्या गलत कहा, इसमें क्या गाली है? जो सच्चाई थी वे मैंने बता दी. इसमें क्या आपत्तिजनक है? उस सांसद(रमेश बिधूड़ी) की भाषा और ये भाषा एक है क्या है? ये हमारे हरियाणा में आम भाषा है…बीजेपी ने कांग्रेस की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष उदय भान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने का शनिवार को आरोप लगाया है. बीजेपी एक वीडियो सामने आने के बाद प्रतिक्रिया दे रही थी जिसमें भान कथित तौर पर मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का नाम लिए बिना उनके खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं.

सीएम खट्टर ने की आलोचना

उदयभान सिंह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बीजेपी कांग्रेस पर पलटवार कर रही है. हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि परिवारवाद में डूबी पार्टी और परिवारवाद की मानसिकता के गुलाम लोग नहीं समझ पाएंगे कि देश के 140 करोड़ लोगों को माननीय प्रधानमंत्री जी और हरियाणा के पौने तीन करोड़ लोगों को मैं अपने परिवार की तरह मानता हूं. कांग्रेस को मैं नहीं हमारे परिवार के यही लोग जवाब देने का काम करेंगे.

Also Read: हरियाणा : ‘शोभा यात्रा’ के आह्वान के बाद नूंह में अलर्ट जारी! कई इलाकों में बढ़ाई गई सुरक्षा

ओछे और अशोभनीय शब्दों का इस्तेमाल : सुधांशु त्रिवेदी

भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि भान ने प्रधानमंत्री के लिए ओछे और अशोभनीय शब्दों का इस्तेमाल किया है, जिसकी जितनी निंदा की जाए कम है. उन्होंने कहा कि इससे न केवल भाजपा सदस्यों बल्कि देश के लोगों को भी पीड़ा हुई है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेताओं ने पहले भी न केवल उनके बल्कि उनके माता-पिता के खिलाफ भी इसी तरह की स्तरहीन और आपत्तिजनक टिप्पणियां की हैं. आपको बता दें कि बीजेपी की ओर से कांग्रेस पर यह निशाना ऐसे समय साधा गया है जब सत्तारूढ़ दल के सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सांसद दानिश अली के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों के इस्तेमाल को लेकर भाजपा को आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. यह एक ऐसा मुद्दा है जिस पर विपक्षी दल एकजुट हो गए हैं.

क्या यही राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान है: बिप्लब कुमार देब

त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के हरियाणा प्रभारी बिप्लब कुमार देब ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर कथित तौर पर भान का एक वीडियो क्लिप साझा करते हुए सवाल किया कि क्या विपक्ष के किसी नेता ने कांग्रेस नेता की टिप्पणी की निंदा की है. भान पर निशाना साधते हुए देब ने उनकी टिप्पणी को विपक्षी दल की ‘‘विकृत मानसिकता’’ का प्रतिबिंब करार दिया. उन्होंने कहा, ‘‘क्या यही राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान है. क्या किसी विपक्षी नेता ने इसकी निंदा की है? क्या कांग्रेस ने उनसे माफी मांगने को कहा है?

Also Read: नूंह हिंसा: एक्शन में हरियाणा पुलिस, कांग्रेस विधायक मामन खान गिरफ्तार

बिधूड़ी को कारण बताओ नोटिस

लोकसभा में दानिश अली पर बिधूड़ी की अपमानजनक टिप्पणी को लेकर बीजेपी ने बिधूड़ी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है, वहीं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने इस तरह के व्यवहार की पुनरावृत्ति होने पर पर उन्हें ‘सख्त कार्रवाई’ की चेतावनी दी है. हालांकि विपक्ष बीजेपी सांसद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहा है. अली ने कहा है कि यदि कोई कदम नहीं उठाया गया तो वह सदन की सदस्यता छोड़ने पर विचार कर सकते हैं.

भाषा इनपुट के साथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें