आपके घर में किसी ने देश के लिए जान दी है क्या ? मल्लिकार्जुन खरगे ने दिया विवादित बयान, देखें VIDEO
हम चीन के आक्रमण पर चर्चा चाहते हैं लेकिन वह (सरकार) चर्चा के लिए तैयार नहीं है. वह बाहर शेर जैसे बात करते हैं लेकिन असल में वह चूहे की चाल चलते हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मोदी सरकार पर किया करारा हमला
राजस्थान के अलवर में कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक ऐसा विवादित बयान दिया जिसका लेकर बवाल मच सकता है. उन्होंने कहा है कि हमने देश को आज़ादी दिलायी और देश की एकता के लिए इंदिरा और राजीव गांधी ने अपनी जान की क़ुर्बानी तक दी हमारे पार्टी के नेताओं ने अपनी जान दी, आपने क्या किया ? आपके घर में किसी ने देश के लिए जान दी है क्या? क्या(किसी ने) कोई क़ुर्बानी दी है? नहीं….
कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि हम चीन के आक्रमण पर चर्चा चाहते हैं लेकिन वह (सरकार) चर्चा के लिए तैयार नहीं है. वह बाहर शेर जैसे बात करते हैं लेकिन असल में वह चूहे की चाल चलते हैं. हम देश के साथ हैं लेकिन सरकार जानकारी छुपा रही है.
#WATCH हमने देश को आज़ादी दिलाई और देश की एकता के लिए इंदिरा और राजीव गांधी ने अपनी जान की क़ुर्बानी दी। हमारे पार्टी के नेताओं ने अपनी जान दी, आपने क्या किया? आपके घर में कोई देश के लिए कुत्ता तक मरा है? क्या(किसी ने) कोई क़ुर्बानी दी है? नहीं:कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे pic.twitter.com/faoHQMGZM0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 19, 2022
ये नहीं चाहते हैं कि देश के गरीब का बच्चा अंग्रेजी सीखे
जनता को संबोधित करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि ये नहीं चाहते हैं कि देश के गरीब का बच्चा अंग्रेजी सीखे. मैं ये नहीं कहता कि हिंदी या अन्य भाषाएं नहीं सीखनी चाहिए मगर आपको दुनिया के दूसरे देशों से बात करनी है तो वहां हिंदी काम नहीं आएगी, वहां अंग्रेजी ही काम आएगी.
Also Read: India China Tension : चीन से डरती है मोदी सरकार ? AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कह दी ये बात
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा के नेता जहां भी जाते हैं, अंग्रेजी के खिलाफ बात करते हैं। स्कूलों में अंग्रेजी नहीं होनी चाहिए. कभी आप उनसे पूछिए की उनका बेटा किस स्कूल में पढ़ता है? इनके सभी CM, सांसदों, विधायकों के बच्चें अंग्रेजी माध्यम स्कूल में जाते हैं.
12 घरेलू सिलेंडर मिलेंग सस्ते
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मैं अगले महीने बजट प्रस्तुत करूंगा और उसमें घोषणा करूंगा जो लोग BPL से जुड़े हैं, उन्हें एक अप्रैल के बाद से साल में 12 घरेलू सिलेंडर जिसकी कीमत 1,040 है वह हम 500 रुपये में देंगे. महंगाई में जो कुछ हम कर सकते हैं वह करेंगे.