क्या देश में आ गयी है कोरोना की तीसरी लहर? त्योहारी सीजन में संक्रमण और मौत के आंकड़ों में वृद्धि
दिल्ली में आज 20 दिन बाद दो मरीज की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है, जबकि 62 नये मामले सामने आये हैं. वहीं तमिलनाडु में 812 नये मरीज सामने आये हैं, जबकि आठ की मौत हुई है.
देश में कोरोना के मामले एक बार फिर डराने लगे हैं और विदेशों में कोरोना संक्रमण ने जिस तरह से रफ्तार पकड़ी है लोगों को यह भय सताने लगा है कि कहीं हमारे देश में भी एक बार फिर कोरोना की लहर ना आ जाये.
दिल्ली में आज 20 दिन बाद दो मरीज की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है, जबकि 62 नये मामले सामने आये हैं. वहीं तमिलनाडु में 812 नये मरीज सामने आये हैं, जबकि आठ की मौत हुई है.
COVID-19 | Delhi reports 62 positive cases, 2 deaths and 56 recoveries in the last 24 hours. Active cases 371
Total positive cases 14,40,332
Total Deaths 25,093 pic.twitter.com/uoBhNd890A— ANI (@ANI) November 12, 2021
केरल में आज 6674 नये मरीज सामने आये हैं, जबकि 59 लोगों की मौत हुई है. कर्नाटक में 227 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं जबकि दो मरीज की मौत हुई है.
पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमितों की संख्या आज सुबह साढ़े 12 हजार थी जबकि पांच सौ से अधिक की मौत हुई. मौत के आंकड़े डराने वाले हैं त्योहारी सीजन के दौरान मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ा है. हालांकि त्योहारी सीजन को देखते हुए सरकार ने कोरोना गाइडलाइन जारी किये थे, बावजूद इसके संक्रमण के मामले बढ़े हैं.
Also Read: पीओके में दिखे चीनी सैनिक, गांवों और सीमा पर चौकियों का कर रहे सर्वेक्षण, भारतीय सेना अलर्ट
रुस और ब्रिटेन में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ा है जिसकी वजह से विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी अलर्ट किया था. विश्व स्वास्थ्य संगठन यूरोप के प्रमुख का दावा है कि यूरोप और मध्य एशिया के 53 देशों में कोरोना वायरस की एक और लहर आने का खतरा है. डॉ हैन्स क्लूज ने यह जानकारी दी है कि कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, जो गंभीर चिंता का मामला है.
Posted By : Rajneesh Anand