16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Delhi violence : ‘कुरैशी ने किया चाकू से तीन वार,लगातार मार रही थी भीड़’, जानें IB अधिकारी अंकित की हत्या कैसे हुई

Delhi violence: आरोपी हसीन कुरैशी ने पुलिस के सामने कबूल किया कि उसने आइबी अधिकारी पर चाकू से तीन वार किये.

दिल्ली हिंसा के दौरान आईबी ऑफिसर अंकित शर्मा की हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हसीन कुरैशी नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार हसीन ने कबूल किया है कि उसने चांद बाग पुलिया पर अंकित के शरीर पर चाकू से कई वार किया था. हत्या करने के बाद शव को नाले में फेंक दिया गया था. आपको बता दें कि कुरैशी को स्पेशल सेल ने गुरुवार को गिरफ्तार किया और उससे पूछताछ की.

हसीन ने पुलिस के समक्ष कबूल किया है कि उस दिन वह मौके पर अपने दोस्त समीर के साथ वहीं था. घड़ी में करीब 2 बज रहे होंगे जब वहां हिंसा शुरू हुई. इस हिंसा में हसीन भी शामिल हो गया. भीड़ में शामिल होकर उसने भी दूसरे समुदाय के लोगों के घरों पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया. इस बीच कुरैशी की नजर मिठाई की दुकान पर पड़ी जहां चाकू रखा हुआ था. उसने चाकू उठाया और आम आदमी पार्टी से निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन के घर के बाहर खड़ा हो गया.

पुलिस पूछताछ में कुरैशी ने कबूल किया कि हिंसा के बीच उसकी नजर उन 20-30 लोगों पर पड़ी जो एक शख्‍स को घसीटकर ला रहे थे. कुरैशी का कहना है कि मैं उस शख्‍स को पहचानता नहीं था. भीड़ उसे लाठी, पत्थर और दूसरी चीजों से मार रही थी. इस दौरान मैंने भी चाकू से तीन वार किये और लात मारी. आगे उसने पुलिस को बताया कि भीड़ ने जब उसे छोड़ा तो शरीर में कोई हरकत नहीं हो रही थी. इसके बाद अंकित को नाले में फेंक दिया गया.

आपको बता दें कि अंकित शर्मा के लापता होने के एक दिन बाद 27 फरवरी को उनका शव उत्तर-पूर्वी दिल्ली के चांदबाग में उनके घर के नजदीक एक नाले से मिला था. इससे पहले पुलिस ने इस मामले में आम आदमी पार्टी के निलंबित निगम पार्षद ताहिर हुसैन को गिरफ्तार किया था. स्पेशल सेल को उम्मीद है कि कुरैशी की मदद से दूसरे हत्यारों की भी पहचान जल्द ही कर ली जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें