नयी दिल्ली : हाथरस गैंगरेप के विरोध में आज शाम जंतर-मंतर पर पूरा विपक्ष एकजुट हुआ. एक ओर जहां यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता महात्मा गांधी की वेशभूषा में शामिल हुए, वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दोषियों के लिए कठोर सजा की मांग की. वामपंथी पार्टियां, भीम आर्मी और स्टूडेंट यूनियन के लोग भी इस प्रदर्शन में शामिल हुए.
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि रेप के मुद्दे पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए. हमारे देश में रेप जैसे अपराध होते ही क्यों हैं? यूपी-एमपी, दिल्ली राजस्थान कहीं यह नहीं होना चाहिए. पूरा देश यह चाहता है कि दोषियों को सजा हो. पीड़ित परिवार को हर संभव मदद की जायेगी.
New Delhi: Youth Congress members dressed as Mahatma Gandhi, organise a demonstration at Jantar Mantar Road to protest the alleged Hathras gangrape pic.twitter.com/7fSfp53GFL
— ANI (@ANI) October 2, 2020
भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर ने कहा कि मैं हाथरस होकर आया हूं, हमारा संघर्ष तकतक चलेगा जबतक योगी आदित्यनाथ इस्तीफा ना दें. उन्होंने आ आज प्रधानमंत्री से सवाल किया है कि आप कबतक चुप रहेंगे? आपको जवाब देना पड़ेगा. चंद्रेशखर ने कहा कि पीएम मोदी आपकी चुप्पी बेटियों के लिए खतरा है, आपको जवाब देना पड़ेगा और न्याय करना पड़ेगा.
चंद्रशेखर ने कहा कि पीएम मोदी कहते हैं कि दलितों को मत मारो, मुझे मारो. चुनाव से पहले वो दलितों के पैर धोते हैं, वो नारा देते हैं कि बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ. लेकिन बेटियों के साथ उसी उत्तर प्रदेश में इतनी हैवानियत हो रही है, जहां से चुनकर वे सांसद बने हैं और देश के प्रधानमंत्री भी.
चंद्रशेखर ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं, उनपर अत्याचार हो रहा है. यह बंद होना चाहिए. दलितों की बेटियों का सम्मान इसतरह तार-तार नहीं किया जा सकता है. गौरतलब है कि 14 सितंबर को हाथरस की 19 वर्षीय लड़की के साथ चार युवकों ने गैंगरेप किया था. जिसके बाद उसे दिल्ली के अस्पताल में भरती कराया गया था, जहां 29 तारीख को उस लड़की की मौत हो गयी, जिसके बाद पूरे देश में इस घटना पर गुस्सा है. विपक्ष योगी सरकार से इस्तीफा मांग रही है.
उसके परिवार को बंधक बना लिया जाता है, तब प्रधानमंत्री एक शब्द नहीं बोलते, प्रधानमंत्री जी आप कब तक चुप रहेंगे? आपको जवाब देना पड़ेगा। आज शाम 5 बजे हम आपसे जवाब मांगने इंडिया गेट आ रहे हैं। आपकी चुप्पी बेटियों के लिए खतरा है, आपको जवाब देना पड़ेगा और न्याय करना पड़ेगा: चंद्रशेखर https://t.co/PV7JNJQfdr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 2, 2020
विपक्ष के हमले से बैकफुट पर आये योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा है -उत्तर प्रदेश में माताओं-बहनों के सम्मान-स्वाभिमान को क्षति पहुंचाने का विचार मात्र रखने वालों का समूल नाश सुनिश्चित है. इन्हें ऐसा दंड मिलेगा जो भविष्य में उदाहरण प्रस्तुत करेगा. आपकी सरकार प्रत्येक माता-बहन की सुरक्षा व विकास हेतु संकल्पबद्ध है.
Posted By : Rajneesh Anand