18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hathras case: पीड़िता का गांव सील, किसी को आने-जाने की इजाजत नहीं, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ गांव

Hathras Gangrape Case: उत्तरप्रदेश के हाथरस में गैंगरेप (Hathras gangrape) की घटना के बाद बढ़ते राजनीतिक बवाल को देखते हुए पीड़िता के गांव को सील कर दिया गया है. तनाव को देखते हुए हाथरस को पुलिस छावनी के रूप में तब्दील कर दिया गया है. गांव में पुलिसकर्मियों की तैनाती बढ़ा दी गयी है. पीड़ित परिवार से मिलने के लिए लगातार विपक्षी नेताओं का दौरा गांव में हो रहा है इसे देखते हुए पूरा हाथरस में धारा 144 लगा दी गयी है. अलीगढ़ रेंज के आईजी पीयूष मोर्दियाने बताया कि हाथरस में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को देखते हुए धारा 144 लागू की गई है. पीड़िता के गांव तक पहुंचने वाले हर रास्ते को सील कर दिया गया है.

उत्तरप्रदेश के हाथरस में गैंगरेप की घटना के बाद बढ़ते राजनीतिक बवाल को देखते हुए पीड़िता के गांव को सील कर दिया गया है. तनाव को देखते हुए हाथरस को पुलिस छावनी के रूप में तब्दील कर दिया गया है. गांव में पुलिसकर्मियों की तैनाती बढ़ा दी गयी है. पीड़ित परिवार से मिलने के लिए लगातार विपक्षी नेताओं का दौरा गांव में हो रहा है इसे देखते हुए पूरा हाथरस में धारा 144 लगा दी गयी है. अलीगढ़ रेंज के आईजी पीयूष मोर्दियाने बताया कि हाथरस में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को देखते हुए धारा 144 लागू की गई है. पीड़िता के गांव तक पहुंचने वाले हर रास्ते को सील कर दिया गया है.

बता दें कि इससे पहले हाथरस जाने के क्रम में हुए हंगामे के बाद राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर नोएडा पुलिस ने एफआइआर दर्ज किया है. कांग्रेस का आरोप है कि दोनों नेताओं को गिरफ्तार किया गया और पुलिस ने लाठियां चलायीं. इस बीच, कांग्रेस ने कुछ तस्वीरें जारी कर दावा किया है कि पुलिस ने राहुल के साथ धक्का-मुक्की भी की, जिस कारण वे जमीन पर गिर गये.

इस मामले पर शिवसेना के संजय राउत ने कहा कि राहुल गांधी से जिस तरह से बर्ताव किया है वहां कि पुलिस ने उसका समर्थन इस देश में कोई नहीं कर सकता है. राहुल गांधी इंदिरा गांधी के पोते हैं यह हमें भूलना नहीं चाहिए. राहुल गांधी राजीव गांधी के बेटे भी हैं. इन सभी लोगों ने देश के लिए अपनी शहादत भी दी है.

Also Read: Hathras case: ‘राहुल गांधी इंदिरा गांधी के पोते हैं और राजीव गांधी के बेटे हैं ये हमें भूलना नहीं चाहिए’, शिवसेना ने कही ये बात

वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हाथरस की घटना बहुत दर्दनाक है और पीड़ित परिवार के साथ सरकार का आचरण ठीक नहीं है. हम लोकतंत्र में रह रहे हैं और सत्ता में बैठे लोगों को यह नहीं भूलना चाहिए कि वे इस देश के मालिक नहीं बल्कि ‘सेवक’ हैं.

राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की नेता सुप्रिया सुले ने कहा कि यूपी में दो दिनों में तीन बलात्कार के मामले सामने आए. राज्य के गृह मंत्री और मुख्यमंत्री ने कुछ भी नहीं कहा है. मैं पीएम से अनुरोध करता हूं कि इसकी विस्तृत जांच होनी चाहिए. अगर योगी सरकार राज्य में महिला सुरक्षा के लिए काम नहीं कर पा रही है, तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए.

Posted By : Pawan Singh

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें