हाथरस गैंगरेप (Hathras gangrape) पीड़िता के घर विशेष जांच दल (SIT) की टीम रविवार को पहुंची. टीम पीड़िता के परिवार का बयान दर्ज़ कर रही है. इधर आज पीड़ित परिवार से भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर भी मिलने वाले हैं. वहीं बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने हाथरस मामले में पीड़ित परिवार के गंभीर आरोपों का सामना कर रहे जिलाधिकारी को हटाने की मांग की है.
मायावती ने रविवार को ट्वीट किया, हाथरस गैंगरेप कांड के पीड़ित परिवार ने जिले के डीएम पर धमकाने आदि के कई गंभीर आरोप लगाए हैं, फिर भी उप्र सरकार की रहस्यमय चुप्पी दुःखद व अति-चिन्ताजनक है. उन्होंने इसी ट्वीट में कहा, हालांकि सरकार सीबीआई जांच के लिए राजी हुई है मगर आरोपों से घिरे जिलाधिकारी के वहां रहते इस मामले की निष्पक्ष जांच कैसे हो सकती है? लोग आशंकित….वहीं कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा कि डीएम को तुरंत बर्खास्त कर उनकी भूमिका की जांच होनी चाहिए.
हाथरस गैंगरेप काण्ड के पीड़ित परिवार ने जिले के डीएम पर धमकाने आदि के कई गंभीर आरोप लगाए हैं, फिर भी यूपी सरकार की रहस्मय चुप्पी दुःखद व अति-चिन्ताजनक। हालाँकि सरकार CBI जाँच हेतु राजी हुई है, किन्तु उस डीएम के वहाँ रहते इस मामले की निष्पक्ष जाँच कैसे होे सकती है? लोग आशंकित।
— Mayawati (@Mayawati) October 4, 2020
गौरतलब है कि हाथरस में पिछले दिनों एक दलित युवती से कथित रूप से गैंगरेप के बाद उसकी मौत के मामले में राज्य सरकार ने शुक्रवार को वहां के पुलिस अधीक्षक, पुलिस क्षेत्राधिकारी और इंस्पेक्टर समेत पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था. इसी बीच, जिलाधिकारी प्रवीण लक्षकार का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह परिवार को कथित रूप से धमकाते हुए नजर आ रहे हैं. लिहाजा उन्हें भी हटाने की मांग जोर पकड़ रही है.
हाथरस के पीड़ित परिवार के अनुसार सबसे बुरा बर्ताव डीएम का था। उन्हें कौन बचा रहा है? उन्हें अविलंब बर्खास्त कर पूरे मामले में उनके रोल की जाँच हो।
परिवार न्यायिक जांच माँग रहा है तब क्यों सीबीआई जांच का हल्ला करके SIT की जांच जारी है। 1/2
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 4, 2020
हाथरस मामले की सीबीआई से जांच कराएगी यूपी सरकार : हाथरस में दलित समुदाय की एक महिला के साथ कथित गैंगरेप और उसकी मौत के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को सीबीआई से जांच कराए जाने के आदेश दिये हैं. मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्विटर पर यह जानकारी दी. कार्यालय के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने पूरे हाथरस प्रकरण की जांच सीबीआई से कराने के आदेश दिये हैं.
दिल्ली-नोएडा बार्डर और आगरा में पुलिस का लाठीचार्ज : इधर, शनिवार को काफी नोकझोंक बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी ने हाथरस पहुंच कर पीड़िता के परिवार से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया. राहुल ने कहा कि परिवार के साथ अन्याय हुआ है. इस परिवार की आवाज कोई दबा नहीं सकता. वहीं, प्रियंका ने कहा कि पीड़िता का परिवार न्यायिक जांच चाहता है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपनी जिम्मेदारी समझनी पड़ेगी. जहां-जहां ये अन्याय होगा, वहां-वहां हम जाकर लड़ेंगे. हमें रोक नहीं सकते. इससे पहले, सीएम के निर्देश पर अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश कुमार अवस्थी और डीजीपी हितेष चंद्र अवस्थी ने पीड़िता के परिवार से मुलाकात की थी.
Posted By : Amitabh Kumar