Loading election data...

Hathras Gangrape : दो हफ्ते तक जिंदगी और मौत से जूझती रही गैंगरेप पीड़िता, मौत के बाद योगी सरकार पर फूटा प्रियंका गांधी का गुस्सा

Hathras Gangrape,priyanka gandhi attack yogi adityanath : हाथरस में गैंग रेप की शिकार 19 वर्षीय दलित लड़की की मंगलवार सुबह दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई. मामले को लेकर Congress सूबे की yogi govt पर हमलावर हो गई है.

By Agency | September 29, 2020 11:48 AM

लखनऊ : हाथरस में गैंग रेप की शिकार 19 वर्षीय दलित लड़की की मंगलवार सुबह दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई. हाथरस के पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने इस बात की पुष्टि की कि लड़की की आज सुबह दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गयी है. उन्होंने कहा कि इस घटना के सिलसिले में गिरफ्तारी के बाद जेल में बंद चारों आरोपियों के खिलाफ अब भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) भी जोड़ी जाएगी.

मामले को लेकर कांग्रेस सूबे की योगी सरकार पर हमलावर हो गई है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक लड़की के साथ कथित तौर पर गैंग रेप की घटना को लेकर मंगलवार को राज्य सरकार पर निशाना साधा और दावा किया कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था हद से ज्यादा बिगड़ चुकी है व महिलाओं की सुरक्षा का नाम-ओ-निशान नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के प्रति मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जवाबदेही है.

प्रियंका गांधी का ट्वीट : प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, हाथरस में हैवानियत झेलने वाली दलित बच्ची ने सफदरजंग अस्पताल में दम तोड़ दिया….दो हफ्ते तक वह अस्पतालों में जिंदगी और मौत से जूझती रही. हाथरस, शाहजहांपुर और गोरखपुर में एक के बाद एक बलात्कार की घटनाओं ने राज्य को हिला दिया है…. कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी ने दावा किया, सूबे में कानून व्यवस्था हद से ज्यादा बिगड़ चुकी है…महिलाओं की सुरक्षा का नाम-ओ-निशान नहीं है…अपराधी खुले आम अपराध कर रहे हैं. उन्होंने कहा, इस बच्ची के क़ातिलों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. योगी आदित्यनाथ जी, यूपी की महिलाओं की सुरक्षा के प्रति आप जवाबदेह हैं…

Also Read: फिल्म इंडस्ट्री में क्या है ‘पनीर’ और ‘क्विकी एंड मैरिज’ कोडवर्ड का मतलब, NCB की पूछताछ में दीपिका ने खोले राज

चार आरोपी गिरफ्तार : आपको बता दें कि हाथरस जिले के चंदपा थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में 14 सितंबर को 19 साल की एक दलित लड़की के साथ कथित तौर पर गैंग रेप की वारदात हुई थी. पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कहा कि पीड़िता को घटना के बाद अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, सोमवार सुबह उसकी हालत गंभीर होने के कारण इलाज के लिये उसे दिल्ली भेजा गया था. मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों के अनुसार लड़की जीवन रक्षक प्रणाली पर थी.

लड़की का गला भी दबाया गया : इससे पहले पुलिस अधीक्षक ने बताया कि था कि वारदात के दौरान लड़की का गला भी दबाया गया था जिससे उसकी जुबान बाहर आ गयी थी और कट गयी थी. लड़की की हालत काफी गंभीर थी इस कारण उसे अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. पुलिस अधीक्षक विक्रांतवीर के मुताबिक लड़की ने अपने साथ बलात्कार की वारदात के बारे में पुलिस को पहले कुछ नहीं बताया था मगर बाद में मजिस्ट्रेट को दिए गए बयान में उसने आरोप लगाया कि संदीप, रामू, लवकुश और रवि नामक युवकों ने उससे दुष्कर्म किया था. उन्होंने कहा कि वारदात के दौरान विरोध करने पर जान से मारने की कोशिश करते हुए उसका गला भी दबाया गया था.

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version