Loading election data...

‘मैंने कभी सबूत मांगा कि आप राजीव गांधी के बेटे हो या नहीं’, सीएम सरमा के बयान से भड़की कांग्रेस

Uttarakhand Election 2022 : उत्तराखंड में मुस्लिम विश्वविद्यालय के कथित वादे पर असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल व कांग्रेस नेताओं में जिन्ना की आत्मा बस गई है और वे वही बात कर रहे हैं कि जो देश विभाजन के दोषी जिन्ना कहा करते थे.

By Agency | February 12, 2022 8:54 AM

Uttarakhand Election 2022 : कांग्रेस ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिश्व सरमा की ओर से राहुल गांधी के संदर्भ में की गई एक टिप्पणी को लेकर उन पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि सरमा मानसिक संतुलन खो चुके हैं तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निष्ठा प्राप्त करने के लिए अपनी पुरानी पार्टी को गाली दे रहे हैं.

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया कि हार सामने देख असम के (कांग्रेस के भगोड़े) मुख्यमंत्री ने मानसिक संतुलन खो कर राजनीतिक दिवालियेपन की सब हदें पार कर ली. अब मोदी जी की निष्ठा प्राप्त करने के लिए अपनी पुरानी पार्टी को गाली देना ज़रूरी है. ये हिमंत सरमा के छिछोरेपन व घटिया सोच का सबूत है.

गौरतलब है कि पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक के कथित तौर पर सबूत मांगने को लेकर राहुल गांधी पर हमला करते हुए मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने कभी उनके पिता के बारे में सबूत नहीं मांगा. उत्तराखंड में 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के पक्ष में प्रचार करते हुए असम के मुंख्यमंत्री ने ​कहा कि देश के प्रथम प्रमुख रक्षा अध्यक्ष दिवंगत बिपिन रावत के नेतृत्व में पाकिस्तान में सेना द्वारा की गयी सर्जिकल स्ट्राइक का गांधी ने सबूत मांगा.

मैंने कभी सबूत मांगा कि आप राजीव गांधी के बेटे हो या नहीं

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि क्या मैंने कभी सबूत मांगा कि आप राजीव गांधी के बेटे हो या नहीं. आपको बता दें कि सरमा कुछ साल पहले भाजपा में शामिल होने से पहले कांग्रेस में थे. उत्तराखंड में मुस्लिम विश्वविद्यालय के कथित वादे पर असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल व कांग्रेस नेताओं में जिन्ना की आत्मा बस गई है और वे वही बात कर रहे हैं कि जो देश विभाजन के दोषी जिन्ना कहा करते थे.

Also Read: Punjab Election 2022: पंजाब चुनाव में 25 फीसदी उम्मीदवार के खिलाफ आपराधिक मामला, आधे से ज्यादा 12वीं पास
कांग्रेस की मंशा पूरा नहीं होने देंगे

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि हम स्वयं असम में कांग्रेस की सरकारों के अलसंख्यक तुष्टीकरण के दाग अभी तक धो रहे हैं. यहां भी कल तक नमाज की छुट्टी घोषित करने वाले कांग्रेसी नेता बंद कमरों में मुस्लिम यूनिवर्सिटी का वादा कर रहे हैं. भाजपा कभी देवभूमि में कांग्रेस की इस मंशा को पूरा नहीं होने देगी.

Next Article

Exit mobile version