IIT मद्रास में एक साथ 12 लोगों के कोरोना संक्रमित होने से मचा हड़कंप, चिंता में तमिलनाडु की सरकार

पिछले 24 घंटे के दौरान 2,380 लोग कोरोना से संक्रमित पाये गये. इसके पहले दो महीने तक कोरोना के संक्रमण की रफ्तार लगातार कम हो रही थी. लेकिन, पिछले दो-तीन दिन से एक बार फिर कोरोना के केस बढ़ने लगे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2022 5:37 PM

Corona in IIT Madras: देश के सभी हिस्सों से कोरोना प्रोटोकॉल वापस लिये जाने के कुछ ही दिनों बाद कोरोना के मामले फिर डराने लगे हैं. दिल्ली में कोरोनावायरस के संक्रमण की रफ्तार बढ़ गयी है, तो दक्षिण के राज्य में भी संक्रमण तेजी से फैलने लगा है. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) मद्रास में एक साथ 12 लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद से कैंपस प्रबंधन के साथ-साथ सरकार की भी चिंता बढ़ गयी है.

24 घंटे में 2380 लोग संक्रमित मिले

पिछले 24 घंटे के दौरान 2,380 लोग कोरोना से संक्रमित पाये गये. इसके पहले दो महीने तक कोरोना के संक्रमण की रफ्तार लगातार कम हो रही थी. लेकिन, पिछले दो-तीन दिन से एक बार फिर कोरोना के केस बढ़ने लगे हैं. इसलिए टेस्टिंग पर जोर दिया जा रहा है. पिछले 24 घंटे में 4,49,114 सैंपल की जांच की गयी. इनमें से 2,380 सैंपल पॉजिटिव मिले और 56 लोगों की मौत हो गयी.

आईआईटी में बढ़ायी गयी टेस्टिंग

आईआईटी मद्रास में एक साथ 12 लोगों के संक्रमित पाये जाने के बाद यहां भी टेस्टिंग बढ़ा दी गयी है. देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 13,433 हो गयी है. दो दिन पहले तक इसकी संख्या लगातार घट रही थी. वहीं, तमिलनाडु में 12 लोगों को जोड़ लें, तो संक्रमितों की संख्या बढ़कर 40 हो गयी है. कोरोना पर काबू पाने के लिए राज्य के स्वास्थ्य सचिव ने अतिरिक्त कदम उठाने पर जोर दिया है.

Also Read: दिल्ली में बढ़ रहा कोरोना, अस्पताल में 99% बेड खाली, ओमिक्रॉन के घातक वैरिएंट का जल्द पता चलेगा

187.07 करोड़ टीका लगाया गया

यहां बताना प्रासंगिक होगा कि देश में अब तक 187.07 करोड़ से अधिक टीके लगाये जा चुके हैं. कोरोना के सक्रिय मामलों की दर 0.03 प्रतिशत है. हालांकि, स्वस्थ होने की वर्तमान दर 98.76 प्रतिशत है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने जो जानकारी दी है, उसमें बताया गया है कि बीते चौबीस घंटों में 1,231 लोग स्वस्थ हुए. इसके साथ ही अब तक स्वस्थ हुए कुल लोगों की संख्या 4,25,14,479 हो गयी है.

24 घंटे में हुई 4.49 लाख सैंपल की टेस्टिंग

दैनिक सक्रिय मामलों की दर 0.53 प्रतिशत और साप्ताहिक सक्रिय मामलों की दर 0.43 प्रतिशत है. अब तक 83.33 करोड़ सैंपल की जांच की जा चुकी हैं. इनमें से 4,49,114 सैंपल की जांच पिछले 24 घंटे के दौरान की गयी.

Next Article

Exit mobile version