दिल्ली में ढींगरा प्रॉपर्टीज पर आईटी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक करोड़ रुपये नकद बरामद किये हैं. रेड में नकद के साथ-साथ कुछ दस्तावेज भी जब्त किये गये हैं.
आईटी रेड के बाद 9 लोग गिरफ्तार
न्यूज एजेंसी एएनआई के हवाले से खबर है कि आईटी विभाग ने दिल्ली में ढींगरा प्रॉपर्टीज की लगातार तलाशी ले रहा है. आईटी विभाग की यह चौथी रेड है जो पिछले सप्ताह नोएडा पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में शुरू हुई थी. इधर हवाला मामले में नोएडा पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया है.
Also Read: Money Laundering Case: अदालत ने 15 नवंबर तक बढ़ाई जैकलीन फर्नांडीज की जमानत याचिका, जानें पूरा मामला
Income Tax department is conducting search at Dhingra Properties in Greater Kailash-2, Delhi. Rs 1 crore cash has been seized. This is the 4th search of IT dept which started last week in a joint operation with Noida Police. pic.twitter.com/qcsHmUcpCF
— ANI (@ANI) November 14, 2022
ढींगरा प्रॉपर्टीज के मालिक राजीव ढींगरा में करोंडो रुपये के लेन-देन का आरोप
ढींगरा प्रॉपर्टीज के मालिक राजीव ढींगरा पर करोड़ों रुपये लेने-देन का लगा है. आईटी रेड के दौरान जो दस्तावेज जब्त किये गये हैं, उसमें कई कंपनियों के साथ पांच करोड़ रुपये के लेन-देन का साक्ष्य मिला है.
Also Read: यह आईटी की नहीं, भाजपा की रेड है, आयकर छापा पर बोले कांग्रेस विधायक जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह
8 टीमें मिलकर हवाला कारोबार का किया खुलासा
बताया जा रहा है कि आईटी ने ढींगरा प्रॉपर्टीज पर कई दिनों से तलाशी अभियान चला रहा है. हवाला कारोबार का खुलासा करने के लिए यह कार्रवाई की जा रही है. खबर है कि 100 करोड़ का कारोबार होना था. आईटी रेड में अबतक 4 करोड़ रुपये से अधिक बरामद हो चुके हैं. हवाला कारोबार का खुलासा करने के लिए दिल्ली पुलिस समेत 8 टीमों का गठन किया गया था.