19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2021 के दिसंबर तक ही 18 से 44 साल के सभी लोगों को लग पाएगा कोरोना का टीका, स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कही कई बड़ी बात…

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, टीके की 51 करोड़ खुराक जुलाई तक तथा 216 करोड़ अन्य खुराक अगस्त और दिसंबर के बीच में उपलब्ध होंगी. उन्होंने राज्यों से यह तय करने की अपील की है कि स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइनर्स का पूरी तरह टीकाकरण हो, क्योंकि वे संवेदनशील श्रेणी से जुड़े लोग हैं.

नई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने बुधवार को यह दावा किया है कि वर्ष 2021 के दिसंबर महीने तक देश के सभी 18 से 44 साल के लोगों को कोरोना का टीका लग जाएगा. उन्होंने कहा कि इस साल के अंत तक भारत कोरोना रोधी टीके की करीब 267 करोड़ खुराक हासिल कर लेगा और वह इस स्थिति में होगा कि कम से कम देश की पूरी वयस्क आबादी को यह टीका लगा दिया जाए.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, टीके की 51 करोड़ खुराक जुलाई तक तथा 216 करोड़ अन्य खुराक अगस्त और दिसंबर के बीच में उपलब्ध होंगी. उन्होंने राज्यों से यह तय करने की अपील की है कि स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइनर्स का पूरी तरह टीकाकरण हो, क्योंकि वे संवेदनशील श्रेणी से जुड़े लोग हैं.

पश्चिम बंगाल समेत पूर्वोत्तर के आठ राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों, प्रधान सचिवों और अतिरिक्त मुख्य सचिवों के साथ बातचीत के दौरान हर्षवर्धन ने कहा कि अगस्त से दिसंबर 2021 के बीच भारत 216 करोड़ खुराक हासिल कर लेगा, जबकि इस साल 1 जुलाई तक 51 करोड़ खुराक हासिल कर ली जाएंगी.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी बयान में हर्षवर्धन ने कहा कि साल के अंत तक देश इस स्थिति में होगा कि कम से कम इसकी वयस्क आबादी का कोरोना रोधी टीकाकरण हो जाए. बयान में कहा गया कि पश्चिम बंगाल समेत पूर्वोत्तर के आठ राज्यों में संक्रमण के दैनिक मामलों में और मौत के मामलों में वृद्धि देखने को मिल रही है तथा संक्रमण दर भी बढ़ रही है.

हर्षवर्धन ने कहा कि अब छोटे राज्यों में संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखने को मिल रही है और इस बारे में सतर्क होने की आवश्यकता है. इस दौरान उन्होंने महामारी की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों को भी रेखांकित किया. बयान में कहा गया है कि हमने अपनी क्षमता में वृद्धि कर इसे हर रोज 25 लाख लोगों की जांच तक कर लिया है. कल भारत ने एक दिन में ऐतिहासिक रूप से पहली बार 20 लाख से अधिक लोगों की जांच की. यह एक वैश्विक रिकॉर्ड भी है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने नगरों के आसपास स्थित क्षेत्रों और ग्रामीण क्षेत्रों में जांच केंद्रों को मजबूत करने पर जोर दिया. कोरोना रोधी टीकाकरण के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि भारत 18 करोड़ से अधिक खुराक दिए जाने के साथ ही हाल में एक और उपलब्धि प्राप्त कर चुका है. उन्होंने यह भी रेखांकित किया कि राज्य सरकारों के पास अब भी टीके की एक करोड़ से अधिक खुराकों का भंडार है.

Also Read: कोरोना पर जुबानी जंग जारी : कांग्रेस के बाद भाजपा ने केजरीवाल पर किया हमला, कहा – भ्रम और अराजकता फैलाने के लिए किया ट्वीट

Posted by : Vishwat Sen

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें