नयी दिल्ली : देश में कोरोना का संकट लगातार बढ़ता जा रहा है, इसी बीच इसके वैक्सीन को लेकर स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने शुभ संकेत दिये हैं. उन्होंने अब से कुछ देर पहले ट्वीट किया है- स्वदेशी कोरोना वैक्सीन का ह्यूमन ट्रॉयल शुरू हो गया! COVID19 के खिलाफ जंग अब निर्णायक दौर में है. पिछले कई महीनों से कोरोना वैक्सीन के विकास के लिए जारी प्रयास के सकारात्मक संकेत मिलने लगे हैं. हम जल्द ही इस महामारी पर पूरी तरह जीत प्राप्त कर लेंगे.
स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन के इस ट्वीट से यह उम्मीद बंध गयी है कि जल्द ही देश में कोरोना का वैक्सीन बनकर तैयार हो जायेगा. जुलाई के पहले सप्ताह में आईसीएमआर और भारत बायोटेक ने संभावना व्यक्त की थी कि देश में 15 अगस्त तक कोरोना वायरस का वैक्सीन लॉन्च हो जायेगा. स्वास्थ्य मंत्री के ट्वीट में इस बात का जिक्र है कि देश में ह्यूमन ट्रॉयल दो स्टेज में होगा. इस वैक्सीन का कोई साइट इफेक्ट मरीज पर नजर नहीं आया है. साथ ही उन्होंने यह जानकारी भी दी है कि 14 रिसर्च इंस्टीट्यूट वैक्सीन का ट्रॉयल हो रहा है.
कल ही हरियाणा के रोहतक में तीन लोगों को भारत बायोटेक द्वारा बनायी गयी वैक्सीन का डोज दिया गया है. पटना के एम्स अस्पताल में भी कोरोना वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल शुरू हो गया है. इन्हें दो बार वैक्सीन का डोज दिया जायेगा और 28 दिनों बाद उनकी जांच की जायेगी. भारत में जायडस कैडिला और भारत बायोटैक जैसी दवा बनाने वाली कंपनी कोरोना के वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल शुरू कर चुकी है, ऐसे में स्वास्थ्य मंत्री का यह ट्वीट काफी अहम है.
स्वदेशी कोरोना #Vaccine का #humantrials शुरू!#COVID19 के खिलाफ ज़ंग अब निर्णायक दौर में है।पिछले कई महीनों से कोरोना वैक्सीन के विकास के लिए जारी प्रयास के सकारात्मक संकेत मिलने लगे हैं।हम जल्द ही इस महामारी पर पूरी तरह जीत प्राप्त कर लेंगे।@PMOIndia @MoHFW_INDIA @BharatBiotech pic.twitter.com/Cf0Ds6bhZG
— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) July 18, 2020
भारत में कोरोना वैक्सीन पर रिसर्च के लिए डिपार्टमेंट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी और उसके 16 रिसर्च इंस्टीट्यूट काम कर रहे हैं, ताकि वैज्ञानिकों को वायरस के बारे में सही सूचना मिले और कम लागत में रिसर्च हो पाये.
भारत की वैक्सीन बनाने वाली बड़ी कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया भी वैक्सीन बनाने में जुटी है और पिछले दिनों कंपनी के सीईओ ने कहा था कि कोरोना का सबसे सुरक्षित और कारगर वैक्सीन अब से छह महीने यानी जनवरी 2021 के बाद ही आम लोगों के लिए उपलब्ध हो पायेगा. कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीन बनाने में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय का साझेदार है. कंपनी कोरोना वायरस का वैक्सीन में जुटी हुई है और कई ट्रायल भी कर रही है. इनका प्रयास यह है कि जल्दी से जल्दी कोरोना का वैक्सीन बाजार में उपलब्ध हो.
Also Read: छह महीने बाद आयेगा कोरोना का ‘सेफ वैक्सीन’, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया का दावा
कोरोना महामारी से निपटने के लिए पूरा विश्व जुटा हुआ है और वैक्सीन पर काम हो रहा है. चीन की कंपनी साइनोफार्म की वैक्सीन ह्यूमन ट्रायल के थर्ड स्टेज में पहुंच चुकी है. अमेरिका भी कुछ इसी तरह का दावा कर रहा है,लेकिन सच्चाई अबतक यही है कि वैक्सीन बन नहीं पाया है जिसका बेसब्री से लोगों को इंतजार है.
Posted By : Rajneesh Anand