स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्द्धन ने कहा- हमारे देश में कोरोना से मृत्यु दर विश्व की तुलना में कम, रिकवरी रेट 31.7 प्रतिशत
स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्द्धन ने आज कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में हम बखूबी लड़ रहे हैं, यही कारण कि इस बीमारी के खिलाफ हमारी रिकवरी रेट बहुत अच्छी है. हम यह देख रहे हैं कि रिकवरी रेट लगातार बढ़ रही है और यह बढ़ते-बढ़ते 31.7 प्रतिशत पर पहुंच गयी है. डॉ हर्षवर्द्धन ने आज जम्मू-कश्मीर के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बातचीत की जिसमें उन्होंने यह बातें कही.
नयी दिल्ली : स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्द्धन ने आज कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में हम बखूबी लड़ रहे हैं, यही कारण कि इस बीमारी के खिलाफ हमारी रिकवरी रेट बहुत अच्छी है. हम यह देख रहे हैं कि रिकवरी रेट लगातार बढ़ रही है और यह बढ़ते-बढ़ते 31.7 प्रतिशत पर पहुंच गयी है. डॉ हर्षवर्द्धन ने आज जम्मू-कश्मीर के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बातचीत की जिसमें उन्होंने यह बातें कही.
उन्होंने कहा कि कोरोना के साथ लड़ाई में जो बात हमें खुशी देती है वह है कम मृत्यु दर. डॉ हर्षवर्द्धन ने कहा कि हमारे देश में दुनिया के मुकाबले मृत्यु दर कम है. आज मृत्यु दर लगभग 3.2% है, कई राज्यों में यह इससे भी कम है, जबकि वैश्विक मृत्यु दर लगभग 7-7.5% है.
Delhi: Union Minister for Health & Family Welfare Dr Harsh Vardhan interacted with senior officials of various districts of Jammu and Kashmir over #COVID19, today via video-conferencing. pic.twitter.com/zHPmHXpe2l
— ANI (@ANI) May 12, 2020
गौरतलब है कि कल स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से यह कहा गया था कि सरकार ने कोरोना संक्रमित लोगों की डिस्चार्ज नीति में बदलाव किया है और अब अगर कोई मरीज 10 दिन से अधिक समय अस्पताल में रह चुका है और उसे लगातार तीन दिनों तक दवाई के बिना बुखार ना आये तो उसे बिना जांच के अस्पताल से छुट्टी दी जायेगी. हालांकि सरकार ने यह भी कहा है कि अस्पताल से छुट्टी के बाद सात दिनों तक उसे होम आइसोलेशन में रहना पड़ेगा.