केंद्र सरकार एक मेगा वैक्सीनेशन अभियान हर घर दस्तक को लाॅन्च करने वाली है. इस अभियान के तहत एक महीने तक स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर लोगों को वैक्सीन देंगे.
इस अभियान के तहत वैसे लोगों को शामिल किया जायेगा, जो एक डोज लेने के बाद दूसरा डोज नहीं लिये हैं या फिर वैसे लोग जो वैक्सीन का एक भी डोज नहीं लिये हैं. यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने दी.
Also Read: 7th pay commission news : इस राज्य सरकार ने कर्मचारियों के डीए में तीन प्रतिशत की वृद्धि की
मनसुख मंडाविया ने बताया कि देश में 48 जिलों की पहचान की गयी है जहां वैक्सीन के लिए पात्र लोगों में से 50 प्रतिशत से भी कम आबादी ने COVID-19 का टीका लगाया गया है. इसलिए विशेष टीकाकरण अभियान के दौरान इन जिलों में पर विशेष फोकस रहेगा.
दिल्ली में कराये गये छठे सीरो सर्वे में यह बात सामने आयी है कि 90 फीसदी से अधिक लोगों में कोरोना वायरस के खिलाफ एंटीबॉडी पायी गयी है. सरकार को सौंपी गयी रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आयी है.
एक सरकारी अधिकारी ने कहा कि इसका मतलब यह है कि दिल्ली को महामारी की दूसरी लहर जैसी तबाही का सामना तब तक करना नहीं पड़ेगा जब तक कि वायरस का कोई नया वैरिएंट सामने ना आये. हालांकि, सीरो सर्वेक्षण में उच्च स्तर पर एंटीबॉडी विकसित होने की जानकारी सामने आने के बावजूद हम ये नहीं कह सकते कि दिल्ली ने हर्ड इम्युनिटी प्राप्त कर ली है.
Posted By : Rajneesh Anand