23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Karnataka: गर्भवती महिला की मौत के बाद स्वास्थ्य मंत्री का एक्शन, आरोपी डॉक्टर समेत तीनों नर्स निलंबित

स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर घटना को लेकर कहा कि तुमकुरु में गर्भवती महिला और दो नवजात शिशुओं की दुर्भाग्यपूर्ण मौत से वे बेहद दुखी हैं. उन्होंने कहा कि बीती रात अस्पताल का दौरा कर इस स्तब्ध कर देने वाली घटना का जायजा लेने के बाद मामले में जांच और कड़ी कार्रवाई के आदेश दे दिए गए हैं.

Karnataka: कर्नाटक के तुमकुरु में एक गर्भवती महिला की मौत मामले में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री  के सुधाकर ने कड़ा एक्शन लिया है. स्वास्थ्य मंत्री ने आरोपी डॉक्टर समेत प्रसूति वार्ड की तीन नर्सो को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. साथ ही पूरे मामले की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया है. तीन सदस्यीय समिति तीन हफ्तों के अंदर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

निलंबित कर्मचारी हो सकते हैं बर्खास्त: स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने कहा कि पूरे मामले की स्वास्थ्य विभाग के आयुक्त के नेतृत्व में तीन सदस्यीय समिति जांच कर रही है. इस जांच में अगर चिकित्सक और तीनों नर्स दोषी पाये जाते हैं तो उनका निलंबन बर्खास्तगी में बदल जाएगा. मंत्री ने कहा कि दोषी पाये जाने पर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.

स्वास्थ्य मंत्री ने जताया दुख: स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर घटना को लेकर कहा कि तुमकुरु में गर्भवती महिला और दो नवजात शिशुओं की दुर्भाग्यपूर्ण मौत से वे बेहद दुखी हैं. उन्होंने कहा कि बीती रात अस्पताल का दौरा कर इस स्तब्ध कर देने वाली घटना का जायजा लेने के बाद मामले में जांच और कड़ी कार्रवाई के आदेश दे दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया, प्रसूति वार्ड की तीन प्रभारी नर्स और एक ऑन-ड्यूटी डॉक्टर की लापरवाही पाई गई. उन्होंने कहा, आगे की जांच के साथ उनके तत्काल निलंबन का आदेश दिया गया है.

महिला को भर्ती करने से कर दिया गया था इनकार: तुमकुरु के अस्पताल में आरोपी चिकित्सक और तीन नर्सों ने कस्तूरी नाम की महिला को कथित तौर पर भर्ती करने से इनकार कर दिया था. पीड़ित महिला जुड़वां बच्चों के साथ गर्भवती थीं. ऑन ड्यूटी डॉक्टर और नर्सों ने इसलिए महिला को एडमिट नहीं किया क्योंकि उसके पास आधार कार्ड या ताई (मातृत्व) कार्ड नहीं था. उसे बेंगलुरु के विक्टोरिया अस्पताल जाने का सुझाव दिया गया.

दो नवजात के साथ महिला की मौत: पीड़ित महिला मजदूरी कर अपना गुजर बसर करती थी. वह एंबुलेंस से बेंगलुरु जाने में असमर्थ थी. इस कारण बीते बुधवार वो वापस अपने घर लौट आयी. अगले दिन गुरुवार को उसे प्रसव प्रसव-पीड़ा शुरू हुई और एक बच्चे को जन्म देने के बाद अत्यधिक खून बहने से उसकी मौत हो गई. वह दूसरे बच्चे को जन्म नहीं दे सकी. महिला की मौत के बाद नवजात की भी मौत हो गई.
भाषा इनपुट से साभार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें