Coronavirus: कोरोना को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय का अलर्ट, इस राज्य में बढ़ सकते हैं संक्रमण के मामले
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 993 नये मामले सामने आये, जबकि संक्रमण से पांच और मरीजों की मौत हो गई. बुलेटिन में कहा है कि नये मामले सामने आने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 81,60,499 हो गई.
देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. एक दिन में भारत में 11 हजार से अधिक नये मामले सामने आये. जबकि 37 लोगों की मौत हो गयी. देश में कोरोना के मामले सबसे अधिक दिल्ली और महाराष्ट्र से आ रहे हैं. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 993 नये मामले सामने आये हैं. इधर तमिलनाडु में संक्रमण के मामले बढ़ने को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अलर्ट जारी किया है. स्वास्थ्य सचिव ने टेस्टिंग बढ़ाने का निर्देश दिया है.
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 993 नये मामले सामने आये, पांच मरीजों की मौत
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 993 नये मामले सामने आये, जबकि संक्रमण से पांच और मरीजों की मौत हो गई. बुलेटिन में कहा है कि नये मामले सामने आने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 81,60,499 हो गई, जबकि संक्रमण से पांच लोगों के दम तोड़ने के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 1,48,497 हो गई है. राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 5,970 हो गयी है. इससे पहले, बृहस्पतिवार को राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,113 नये मामले सामने आए थे जबकि तीन मरीजों की मौत हुई थी.
पुडुचेरी में कोविड निमोनिया से एक व्यक्ति की मौत
पुडुचेरी के सोरापेट गांव में 45 वर्षीय एक व्यक्ति की कोविड निमोनिया से मौत हो गई. स्वास्थ्य निदेशक जी श्रीरामुलु ने एक विज्ञप्ति में बताया कि इसके साथ ही केंद्र शासित प्रदेश में कोविड से मरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,981 हो गई है.
Also Read: बिहार: कोरोना से खिलवाड़, सीवान जंक्शन पर कोरोना जांच व टीकाकरण के नाम पर हो रही खानापूर्ति
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 11,692 नए मामले आए सामने
भारत में एक दिन में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 11,692 नए मामले सामने आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,48,69,684 हो गई. वहीं देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 66,170 पर पहुंच गई है.
देश भर में कोरोना से 37 लोगों की मौत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 28 और मरीजों की मौत के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 5,31,258 हो गई. इनमें नौ वे लोग शामिल हैं, जिनके नाम संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से दम तोड़ने वाले मरीजों की सूची में जोड़े हैं.