कोविशील्ड के सेकेंड डोज के लिए पहले से की गयी बुकिंग रद्द नहीं होगी वह मान्य होगी. उसे Co-WIN प्लेटफाॅर्म से रद्द नहीं किया जायेगा, यह जानकारी आज स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गयी.
मंत्रालय की ओर से यह बताया गया कि कोविन एप में कुछ परिवर्तन किये गये हैं जिसके परिणामस्वरू पहले डोज के बाद दूसरे डोज लेने के लिए ऑनलाइन समय 84 दिन से कम में नहीं मिलेगा.
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने 13 मई को कोविशील्ड वैक्सीन के पहले और दूसरे डोज के बीच गैप को बढ़ाकर 12 से 16 सप्ताह कर दिया है जो पहले 6-8 सप्ताह था.
➡️ #CoWIN digital Portal Reconfigured to Reflect Change in Dose Interval of #Covishield Vaccine to 12-16 weeks.
➡️ Already Booked Online appointments for 2nd Covishield Dose will remain Valid.https://t.co/fue31c2uEI pic.twitter.com/eJXEF7i1Gw
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) May 16, 2021
आज मंत्रालय की ओर से यह स्पष्ट किया गया कि जिन लोगों ने पहले ही कोविशील्ड वैक्सीन के लिए दूसरा डोज लेने के लिए 84 दिन से कम समय में समय ले रखा है उनकी बुकिंग कैंसिल नहीं की जायेगी. उन्होंने कहा कि मीडिया में इस तरह की कुछ खबरें आयी हैं जो सही नहीं हैं.
मंत्रालय की ओर से आज यह कहा गया कि जिन्होंने पहले से समय ले रखा है उनका समय निर्धारित ही रहेगा उसे कैंसिल नहीं किया जायेगा. हालांकि अब जो लोग समय लेंगे उन्हें 84 दिन के बाद का ही समय मिलेगा.
Posted By : Rajneesh Anand