Loading election data...

18 से 44 साल के लोगों को वैक्सीन के लिए अब नहीं कराना होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, वैक्सीन सेंटर पर ही पूरी की जायेगी ये प्रक्रिया…

वैक्सीन लेने वालों की सुविधा के लिए सरकार ने आज से 18-44 साल तक के लोगों के लिए को विन एप पर रजिस्ट्रेशन की बाध्यता को समाप्त कर दिया है, यानी अब इस आयुवर्ग के जिन लोगों को कोरोना का टीका लेना होगा वे बिना रजिस्ट्रेशन और स्लाॅट बुकिंग के भी टीका लेने जा सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2021 4:17 PM
an image

वैक्सीन लेने वालों की सुविधा के लिए सरकार ने आज से 18-44 साल तक के लोगों के लिए को विन एप पर रजिस्ट्रेशन की बाध्यता को समाप्त कर दिया है, यानी अब इस आयुवर्ग के जिन लोगों को कोरोना का टीका लेना होगा वे बिना रजिस्ट्रेशन और स्लाॅट बुकिंग के भी टीका लेने जा सकते हैं.

हालांकि रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी होगी लेकिन इसे सेंटर पर जाकर भी किया जा सकता है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज यह जानकारी दी गयी. रजिस्ट्रेशन की बाध्यता को समाप्त करने का उद्देश्य वैक्सीन की बर्बादी को रोकना और आम लोगों को सुविधा देना है.

स्वासथ्य मंत्रालय के अनुसार यह सुविधा अभी सिर्फ सरकारी वैक्सीनेशन सेंटर पर ही उपलब्ध होगी. प्राइवेट वैक्सीन सेंटर पर अभी भी रजिस्ट्रेशन और स्लाॅट बुकिंग के बाद ही वैक्सीन दिया जा सकेगा.

गौरतलब है कि सरकार ने एक मई से 18-44 साल तक के लोगों के लिए वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू की थी. इसका उद्देश्य भीड़ को नियंत्रित करना था, लेकिन अब वैक्सीन की बर्बादी रोकने के लिए आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन को बंद कर दिया गया है.

कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में वैक्सीनेशन अभी सबसे बड़ा हथियार बन गया है यही वजह है कि सरकार वैक्सीनेशन पर खासा जोर दे रही है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार देश में लगभग 20 करोड़ लोग वैक्सीन ले चुके हैं.

Also Read: Lockdown 3.0: बिहार में 7 दिन और बढ़ा लॉकडाउन, अब 1 जून तक प्रदेश भर में लागू रहेंगे नियम, सीएम नीतीश ने की घोषणा

देश में कोरोना के मामलों में लगातार कमी तो देखी जा रही है लेकिन मरने वालों का आंकड़ा प्रतिदिन चार हजार के पार रह रहा है जो डराने वाला तो है ही सरकार के लिए चुनौतियां भी पेश कर रहा है.

Posted By : Rajneesh Anand

Exit mobile version