14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vaccination Guidelines: डॉक्टर कहें तभी लें कोरोना वैक्सीन की तीसरी डोज, बुजुर्गों को केंद्र सरकार की सलाह

Vaccination Guidelines: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के नये गाइडलाइन में बुजुर्गों यानी 60 साल से अधिक उम्र के उन लोगों के प्रिकॉशन वैक्सीन के बारे में भी बताया गया है, जो गंभीर रूप से बीमार हैं.

Vaccination Guidelines: केंद्र सरकार ने वैक्सीनेशन पर नया गाइडलाइन जारी कर दिया है. राज्य सरकारों के साथ बैठक के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जो गाइडलाइन जारी किया है, उसमें कहा गया है कि 15 से 18 साल के बच्चों को वैक्सीन लगवाने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन या ऑनसाइट बुकिंग की सुविधा उपलब्ध होगी.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जो दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं, उसमें कहा गया है कि टीकाकरण केंद्र पर आपको तभी टीका लग पायेगा, जब वहां स्लॉट उपलब्ध होगा. यानी टीका उपलब्ध होने पर ही आप वैक्सीन लगवा पायेंगे. यदि ऑनलाइन स्लॉट बुक करवा लेते हैं, तो आपको तय समय पर टीका लग जायेगा.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के नये टीकाकरण गाइडलाइन में बुजुर्गों यानी 60 साल से अधिक उम्र के उन लोगों के प्रिकॉशन वैक्सीन के बारे में भी बताया गया है, जो गंभीर रूप से बीमार हैं. ऐसे लोगों को डॉक्टर की सलाह पर ही कोरोना वैक्सीन की अतिरिक्त खुराक लेनी चाहिए.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी बताया है कि कोविड19 वैक्सीन की अतिरिक्त डोज के लिए 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को प्रिकॉशन डोज या अतिरिक्त तीसरी डोज लेने के लिए किसी तरह की कोई सर्टिफिकेट पेश नहीं करना होगा.

Also Read: 15-18 वर्ष के बच्चों को सिर्फ कोवैक्सीन, 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को प्रिकॉशन डोज की होंगी ये शर्तें
मतदानकर्मी भी अब फ्रंटलाइन वर्कर

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि जिन राज्यों में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं, वहां चुनाव कार्य में लगे कर्मचारियों को भी अब फ्रंटलाइन वर्कर का दर्जा दिया जायेगा.

ओमिक्रॉन को माना गया है वैरिएंट ऑफ कंसर्न

ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने वैरिएंट ऑफ कंसर्न (VOC) माना है. भारत में ओमिक्रॉन के 653 केस आ चुके हैं. वैक्सीन के वैज्ञानिक साक्ष्य, ग्लोबल प्रैक्टिस और नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑफ इम्यूनाइजेशन (NTAGI) के साथ-साथ स्टैंडिंग टेक्निकल साइंटिफिक के इनपुट/सुझावों के बाद एहतियाततन बच्चों के वैक्सीनेशन को सरकार ने मंजूरी दी है.

गाइडलाइंस की खास बातें

  • 15-18 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों/किशोरों का वैक्सीनेशन 3 जनवरी 2022 से शुरू होगा.

  • 15-18 साल की आयु के लाभार्थियों को सिर्फ कोवैक्सीन (Covaxin) दी जायेगी.

  • वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंट लाइन वर्कर्स को 10 जनवरी 2022 से दी जायेगी तीसरी डोज.

  • 10 जनवरी से डॉक्टर की सलाह पर ही लें वैक्सीन की तीसरी डोज, स्वास्थ्य मंत्रालय की सलाह.

Posted By: Mithilesh Jha

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें