स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करें, अन्यथा सारे प्रयास मिट्टी में मिल जायेंगे
Health Ministry said maintain social distancing : कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 75 नये मामले आये हैं, वहीं चार लोगों की मौत हुई है.
नयी दिल्ली : कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 75 नये मामले आये हैं, वहीं चार लोगों की मौत हुई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने बीईएल को 30,000 वेंटिलेटर बनाने को कहा है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए 1.4 लाख कंपनियों ने कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति दी है. राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों से कहा गया है कि लॉकडाउन के मद्देनजर वे प्रवासी कामगारों के लिए आश्रय और भोजन की व्यवस्था करें. कैबिनेट सचिव ने राज्यों से कहा है कि वे सुनिश्चित करें कि विदेश से लौटे सभी यात्रियों की निगरानी की जाये.स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, हमें सावधान रहना होगा, लॉकडाउन और सामाजिक मेलजोल में कमी को शिद्दत से अपनाना होगा, क्योंकि अगर एक भी व्यक्ति कोविड-19 के दिशानिर्देशों का पालन नहीं करता है तो हमारे सभी प्रयास मिट्टी में मिल जायेंगे.