स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज चेताया है कि कोविड 19 महामारी को लेकर हमें अभी तीन महीने तक सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है. अन्यथा कोरोना वायरस का प्रसार एक बार फिर हो सकता है. उक्त बातें स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने आज प्रेस काॅन्फ्रेंस के दौरान कही.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि अगले तीन महीने तक कई त्योहार हैं, साथ ही शादी का सीजन भी है. इसे देखते हुए विशेष सावधानी की जरूरत है, क्योंकि भीड़ बढ़ने से कोरोना का खतरा बढ़ता है.
#WATCH | Preparations are underway to introduce the Zydus Cadila's COVID vaccine under the national vaccination programme. It is only a matter of a short period of time: Dr VK Paul, Member-Health, NITI Aayog pic.twitter.com/ZMMbvRC9Dd
— ANI (@ANI) October 7, 2021
वहीं नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल ने बताया कि राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के तहत जायडस कैडिला के कोविड वैक्सीन को जल्दी ही देश में लाॅन्च किया जायेगा. इस वैक्सीन को सुई या सीरिंज से नहीं बल्कि एप्लीकेटर के जरिये शरीर में डाला जायेगा.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बताया गया कि कोविड-19 का ग्राफ एक विशेष स्तर पर पहुंच कर स्थिर हो गया है, लेकिन भारत में अब भी प्रतिदिन संक्रमण के 20,000 के आसपास मामले आ रहे हैं. यहां गौर करने वाली बात यह है कि कुल मामलों का लगभग 50 प्रतिशत केरल से सामने आ रहा है.
केरल में अभी कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या एक लाख से अधिक है, चार राज्यों में उपाचाराधीन मरीजों की संख्या 10,000 से 50,000 के बीच है. भारत की वयस्क आबादी में 71 प्रतिशत को कोविड-19 टीके की एक खुराक, जबकि 27 प्रतिशत को दोनों खुराक दी चुकी है.
Posted By : Rajneesh Anand