छठ महापर्व पर कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील करेंगी शारदा सिन्हा, स्वास्थ्य मंत्रालय जारी करेगा गीत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि वह आगामी छठ पूजा के दौरान सुरक्षित व्यवहार पालन के लिए सार्वजनिक भागीदारी की मांग करने के लिए प्रसिद्ध लोक और शास्त्रीय गायिका शारदा सिन्हा की आवाज में गीत जारी करेगा.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज यह जानकारी दी गयी है कि आगामी छठ महापर्व के मद्देनजर कोरोना गाइडलाइन का पालन करवाने के लिए पद्मश्री शारदा सिन्हा की आवाज में वीडियो और आॅडियो साॅन्ग जारी करेगा.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि वह आगामी छठ पूजा के दौरान सुरक्षित व्यवहार पालन के लिए सार्वजनिक भागीदारी की मांग करने के लिए प्रसिद्ध लोक और शास्त्रीय गायिका शारदा सिन्हा की आवाज में गीत जारी करेगा.
Union Health Ministry says it will release an audio-visual song by renowned folk & classical singer and Padma Bhushan awardee Sharda Sinha to seek public participation towards observance of COVID safe behaviour during upcoming Chhath Puja pic.twitter.com/PGiJFOBR4f
— ANI (@ANI) October 28, 2021
Also Read: आर्यन खान की जमानत के बाद बोले मुकुल रोहतगी-मेरे लिए यह रेग्युलर केस, किसी में हार किसी में जीत…
गौरतलब है कि आगामी दस नवंबर को छठ महापर्व मनाया जायेगा. यह महापर्व चार दिन का होता है और इस पर्व में जनभागीदारी बहुत अधिक होती है. परिवार के लोगों के लिए यह पर्व मिलने जुलने का माध्यम है. बिहार और झारखंड में मनाये जाने वाले इस पर्व की महत्ता इतनी अधिक है कि अन्य राज्यों में भी इसका विस्तार तेजी से हुआ है.
छठ महापर्व सामूहिकता में मनाया जाता है. जिसकी वजह से कोरोना के फैलने की आशंका है, यही वजह है कि सरकार ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए शारदा सिन्हा के गीत जारी करने का निश्चय किया है. शारदा सिन्हा बिहार की प्रसिद्ध लोक गायिका है, जिनके गीत छठ पूजा के दौरान सबसे ज्यादा बजाये जाते हैं.
Posted By : Rajneesh Anand