स्वास्थ्य मंत्रालय शुरू करेगा ‘आयुष्मान भव कार्यक्रम’, जानिए कैसे उठा सकते है लाभ ?
आधिकारिक सूत्रों ने मीडिया को बताया कि आयुष्मान आपके द्वार 3.0, आयुष्मान सभा, आयुष्मान मेला और आयुष्मान ग्राम आयुष्मान भव कार्यक्रम के तहत नियोजित कुछ गतिविधियां हैं.
आयुष्मान भव कार्यक्रम : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय आखिरी छोर पर मौजूद व्यक्तियों समेत हर वांक्षित लाभार्थी तक सभी सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं की यथा संभव बेहतरीन आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए ‘आयुष्मान भव’ नामक कार्यक्रम शुरू करने की योजना बना रहा है. आधिकारिक सूत्रों ने मीडिया को बताया कि आयुष्मान आपके द्वार 3.0, आयुष्मान सभा, आयुष्मान मेला और आयुष्मान ग्राम इस कार्यक्रम के तहत नियोजित कुछ गतिविधियां हैं.
अभियान का लक्ष्य सभी स्वास्थ्य योजनाओं का व्यापक और पूर्ण विस्तार
एक आधिकारिक सूत्र ने कहा, ‘‘इस अभियान का लक्ष्य सभी स्वास्थ्य योजनाओं का व्यापक और पूर्ण विस्तार सुनिश्चित करना है ताकि हर पात्र लाभार्थी लाभ उठाने में सक्षम हो सके.’’ सूत्रों ने कहा कि आयुष्मान आपके द्वार एक और दो अभियान सफलतापूर्वक चलाये जा चुके हैं तथा अब आयुष्मान आपके द्वार तीन के तहत पूर्ण विस्तार सुनिश्चित करने के लिए एक अगस्त से एक सघन अभियान शुरू होगा.
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना स्वास्थ्य बीमा योजना कार्ड के बारे में जागरूकता
उन्होंने कहा कि आयुष्मान सभा, ग्राम स्वास्थ्य और स्वच्छता एवं पोषण समिति द्वारा चलाया जाने वाला ग्राम स्तरीय अभियान होगा जो यह सुनिश्चित करेगा कि केंद्र और राज्य सरकार की सभी स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ वांछित लाभार्थियों तक पहुंचे. उन्होंने कहा कि इनसे प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना स्वास्थ्य बीमा योजना कार्ड और उनके वितरण की महत्ता के बारे में जागरूकता बढ़ेगी तथा आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता संख्या (एबीएचए) सृजित होगी.
स्क्रीनिंग सेवाओं के उपयोग के महत्व के प्रति लोगों को जागरूक करना उद्देश्य
इस अभियान से स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्रों के माध्यम से गैर संक्रामक रोगों एवं सिकल सेल बीमारी तथा ट्यूबरकुलोसिस जैसी संक्रामक बीमारियों की स्थिति में स्क्रीनिंग सेवाओं (जांच) के उपयोग के महत्व के प्रति लोगों को जागरूक करने में मदद मिलेगी. आयुष्मान सभा हर गांव में आयोजित की जाएगी जहां पीएमजेएवाई कार्ड वितरित किये जाएंगे और लोगों को उस क्षेत्र में पीएमजेएवाई से जुड़े अस्पतालों और इस योजना के तहत मिलने वाले उपचार पैकेज की जानकारी दी जाएगी.
Also Read: दो दिवसीय गुजरात दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, राजकोट को देंगे एयरपोर्ट की सौगात, ये है शेड्यूल
बाल स्वास्थ्य मुद्दों, टीकाकरण, पोषण एवं रक्ताल्पता के बारे में जागरूकता
एक आधिकारिक सूत्र ने कहा, ‘ये ग्राम सभाएं प्रजनन एवं बाल स्वास्थ्य मुद्दों, टीकाकरण, पोषण एवं रक्ताल्पता के बारे में जागरूकता पैदा करने में मदद करेंगी. इसके अलावा लोग आयुष्मान भारत स्वास्थ्य एवं आरोग्य केंद्र (एबी-एचडब्लयूसी) पर उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित मुद्दे और चिंताएं सामने रखेंगे जिससे समाज के प्रति स्वास्थ्य विभाग की सामाजिक जवाबदेही बढ़ेगी.’
कैसे और कहां बनवाएं आयुष्मान कार्ड
-
आयुष्मान कार्ड आईडी बनाने के लिए आपको नेशनल हेल्थ अथॉरिटी की आधिकारिक वेबसाइट setu.pmjay.gov.in पर जाना होगा. जिसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल कर आजायेगा. होम पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन योर सेल्फ एंड सर्च बेनेफिशयरी का ऑप्शन दिखाई जिसमे आपको क्लिक करना होगा. क्लिक करते ही आपके आमने नया पेज खुल जायेगा.
मैनुअल तरीके से कार्ड बनवाने के तरीके
-
पारिवारिक समग्र आईडी के साथ एक पहचान पत्र (आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, सरकारी पहचान पत्र) ले जाएं.
-
कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केंद्र, यूटीआई-आईटीएसएल केंद्र पर जाकर पात्रता जांच कराएं और आयुष्मान कार्ड बनवाएं.
-
चिह्नित ग्राम रोजगार सहायक व वार्ड इंचार्ज के सहयोग से भी आयुष्मान कार्ड बनाए जा सकते हैं.
-
योजना से संबद्ध अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में आयुष्मान मित्र के माध्यम से नि:शुल्क कार्ड बनवाए जा सकते हैं.
-
भर्ती के समय अस्पताल में आयुष्मान कार्ड दिखाएं और नि:शुल्क उपचार का लाभ उठाएं.
आयुष्मान योजना के हितग्राही परिवारों की पात्रता
-
सामाजिक आर्थिक एवं जातिगत जनगणना (SECC) वर्ष 2011 में सूचीबद्ध परिवार (एसईसीसी डाटा डी-1 से डी-7 तक, डी-6 को छोड़कर)
-
संबल योजना में शामिल परिवार
-
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत खाद्य पर्ची धारक परिवार
-
इसके अलावा कर्मचारी राज्य बीमा योजना (ESIS) और केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना (CGHS) के लाभार्थी और सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) के कर्मचारियों को चिह्नित अस्पतालों में नियमानुसार योजना के तहत नि:शुल्क उपचार की सुविधा दी जाती है.
ऑनलाइन आयुष्मान कार्ड में अपना नाम कैसे ऐड करें?
-
Step1 : गूगल पर सर्च करें- Setu Pmjay. …
-
Step2 : Setu Pmjay gov in – Bitnami पर क्लिक करें. …
-
Step3 : Register पर क्लिक करें. …
-
Step4 : Register As Self User की जानकारी भरें. …
-
Step5 : Do Your KYC पर क्लिक करें. …
-
Step6 : Complete Your KYC पूरी करें. …
-
Step7 : eKYC Details पूरी करें.