15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगले 125 दिन रहना होगा सावधान, बच्चों पर भी है खतरा, कोरोना थर्ड वेव को लेकर चेतावनी

स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रेस काॅन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए नीति आयोग के सदस्य डाॅ वीके पाॅल ने कहा कि पूरी दुनिया कोरोना वायरस के तीसरे वेव की ओर बढ़ चल रही है. उन्होंने कहा कि बच्चों पर भी कोरोना की तीसरी लहर को लेकर खतरा है अत: उन्हें बचाकर रखना भी एक बड़ी चुनौती है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रेस काॅन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए नीति आयोग के सदस्य डाॅ वीके पाॅल ने कहा कि पूरी दुनिया कोरोना वायरस के तीसरे वेव की ओर बढ़ चल रही है. कई देशों में कोरोना की तीसरl लहर आ चुकी है, ऐसे में अगले 125 दिन हमारे लिए बहुत ही क्रिटिकल हैं. उन्होंने कहा कि बच्चों पर भी कोरोना की तीसरी लहर को लेकर खतरा है अत: उन्हें बचाकर रखना भी एक बड़ी चुनौती है.

कोरोना की तीसरी लहर को कमजोर करने के लिए कोरोना प्रोटोकाॅल का पालन बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि कई जगहों पर स्थिति बहुत खराब है. कोरोना प्रोटोकाॅल का पालन नहीं हो रहा है जो खतरनाक है.

अभी देश में कोरोना वायरस के प्रति हर्ड इम्युनिटी डेवलप नहीं हुई है इसलिए इससे संघर्ष करने के लिए हमें वैक्सीन और सख्त कोरोना नियमों का पालन करना ही होगा.

इस प्रेस काॅन्फ्रेंस में स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि मास्क पहनना लोगों ने काफी कम कर दिया है जिससे थर्ड वेव का खतरा बढ़ा है. इसे कम करने के लिए हमें मास्क को अपनी आदत में शामिल करना होगा.

इस अवसर पर नीति आयोग के सदस्य डाॅवीके पाॅल ने कहा कि कोरोना का वैक्सीन संक्रमण से मौत की आशंका को 95 प्रतिशत तक कम कर देता है अगर दोनों वैक्सीन लिया गया हो और अगर एक डोज ही लिया गया है तो भी यह मौत की आशंका को 82 प्रतिशत तक कम करता है.

Also Read: कोरोना वैक्सीन का दोनों डोज लेने से मौत की आशंका से मिलती है 95 प्रतिशत सुरक्षा, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा

उन्होंने बताया कि बच्चों (12-18) के लिए वैक्सीन भी जल्दी ही उपलब्ध हो जायेगा. जायडस कैडिला ने इमरजेंसी इस्तेमाल की अनुमति मांगी है और कोवैक्सीन का ट्राॅयल भी चल रहा है.

टीकाकरण के बारे में लव अग्रवाल ने बताया कि आज तक देश में 39.53 करोड़ वैक्सीन डोज दिये जा चुके हैं, जिसमें से हेल्थकेयर वर्कर्स को 1.77 करोड़ डोज, फ्रंटलाइन वर्कर्स को 2.79 करोड़ डोज, 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को 22.54 करोड़ डोज और 18-44 वर्ष आयु वर्ग के लोग को 12.43 करोड़ खुराक दी गयी है. जुलाई तक 50 करोड़ डोज देने लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें