17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Corona Alert: चीन में कोरोना ब्लास्ट के बाद सतर्क हुई भारत सरकार, कहा राज्य बढ़ाएं जीनोम सीक्वेंसिंग

Corona Alert: हाल के दिनों में पड़ोसी देश चीन के अलावा अमेरिका, जापान, कोरिया और ब्राजील में कोविड-19 संक्रमण के केस तेजी से बढ़े हैं. इसी वजह से स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण की तरफ से NCDC और ICMR को चिट्ठी लिखी गई है.

Corona Alert: चीन, जापान, अमेरिका में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि के बीच केंद्र ने सभी राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों से कोविड-19 की जांच के नमूनों का जीनोम सीक्वेंसिंग बढ़ाने को कहा है. इसी वजह से स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण की तरफ से NCDC और ICMR को चिट्ठी लिखी गई है. उस चिट्ठी में उन्होंने कहा है कि अगर कोरोना के नए वैरिएंट्स की समय रहते पहचान करनी है, इसके लिए जीनोम सीक्वेंसिंग जरूरी है.

राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को दिए गए दिशा निर्देश

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को एक चिट्ठी लिखी है। इसमें कहा गया है कि जापान, संयुक्त राज्य अमेरिका, कोरिया, ब्राजील और चीन में मामलों में अचानक तेजी को देखते हुए देश में आए जाने वाले पॉजिटिव केसों के सैंपल्स की की जीनोम सिक्वेंसिंग कराना जरूरी है.

जानें भारत की स्थिति

भारत में फिलहाल कोरोना वायरस संक्रमण काफी हद तक काबू में दिख रहा है. हालांकि यहां अब भी हफ्ते में 1200 नए केस सामने आ रहे हैं, वहीं दुनियाभर में हर हफ्ते कोविड-19 संक्रमण के 35 लाख नए मामले रिपोर्ट हो रहे हैं.

चीन में हुआ कोरोना ब्लास्ट

चीन की राजधानी बीजिंग शहर की आबादी करीब 2.2 करोड़ के आस पास है, अनुमान लगाया जा रहा है कि राजधानी की 70 फीसदी आबादी इस वायरस की चपेट में आ चुकी है, जिस कारण लाखों लोग अपने घरों में कैद हैं. चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों से हाहाकार मचा हुआ है. स्थिति हाथों से फिसलती नजर आ रही है। रोजाना सैकड़ों लोग कोरोना के शिकार होकर मौत की नींद सो रहे हैं. आलम यह हो गया है कि कोरोना से मौत के बाद अंतिम संस्कार के लिए लोगों को लाइन लगानी पड़ रही है। हालांकि एक्सपर्ट का कहना है कि घबराने की कोई बात नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें