Adani Hearing: अदाणी ग्रुप के खिलाफ याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई, SBI और LIC की भूमिका पर भी संदेह
अदाणी ग्रुप के खिलाफ दायर की गयी याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने वाली है. बता दें इस याचिका को कांग्रेस के नेता जया ठाकुर ने दायर की है. रिपोर्ट्स की माने तो इस याचिका में अमेरिका की हिंडनबर्ग रिसर्च के आरोपों का जिक्र किया गया है.
Adani Row: अदाणी ग्रुप के लिए बीते कुछ दिन काफी उतार-चढ़ाव भरे रहे हैं. ग्रुप ने बीते कुछ समय में कई तरह की समस्या का सामना किया है. बता दें अदाणी ग्रुप के खिलाफ दर्ज याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होने वाली है. ग्रुप के खिलाफ इस याचिका को कांग्रेस नेता जाया ठाकुर ने दायर की है. सामने आयी जानकारी से पता चला है कि दायर की गयी इस याचिका में हिंडनबर्ग रिसर्च के आरोपों का भी जिक्र किया गया है. इन सभी आरोपों पर रौशनी डालते हुए अदाणी ग्रुप की सभी कंपनियों के खिलाफ शीर्ष कोर्ट के जस्टिस के निगरानी में जांच की मांग की गयी है. अदाणी समूह के खिलाफ दायर इस याचिका पर मुख्य जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस पीएस नरसिम्हा की बेंच ने संज्ञान लिया है.
मामले पर तुरंत जांच की मांग
कांग्रेस नेता जया ठाकुर के वकील ने मामले की गंभीरता पर ध्यान केंद्रित करते हुए बताया था कि- इस मामले पर सुनवाई तत्काल की जानी चाहिए. इस मामले पर सुनवाई करने के लिए बेंच ने पहले 24 फरवरी को सहमति जताई थी. लेकिन, बाद में फैसले की तारीख को 17 फरवरी कर दिया गया. यह तारीख बदलने का फैसला तब लिया गया जब वकील ने बताया कि दो अन्य जनहित याचिकाएं 17 फरवरी के लिए लिस्ट की गयी है.
Also Read: Adani Group: JPC गठन की मांग पर अड़ी कांग्रेस, जयराम रमेश ने कहा- दूसरी समितियां अदाणी को ठहरा सकती है सही
SBI और LIC की भूमिका पर संदेह
कांग्रेस नेता जया ठाकुर ने स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) और भारतीय जीवन बीमा निगम लिमिटेड (LIC) की भूमिका पर संदेह व्यक्त किया है. जया ठाकुर ने LIC और SBI की अदाणी समूह पर भारी मात्रा में लोगों के पैसे को निवेश किये जाने की भूमिका की जांच के लिए निर्देश देने की मांग की गयी है. बता दें कुछ ही दिनों पहले हिंडनबर्ग ने दुनिया के सामने एक रिपोर्ट पेश की थी जिसमें उन्होंने अदाणी ग्रुप पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया था. इन आरोपों की वजह से ग्रुप के शेयर्स की कीमतों में जबरदस्त गिरावट देखी गयी थी और कंपनी को काफी नुकसान भी सहना पड़ा था. इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने भी अपने सुझाव दिए थे.