16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

National Weather: दिल्ली, राजस्थान सहित देश के कई राज्यों में हीट वेव जारी, 10 दिन बाद बदलेगा मौसम का मिजाज

National Weather: दिल्ली, राजस्थान सहित देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी का दौर जारी है. हीट वेव से लोग परेशान हैं. नोएडा से खबर है कि वहां लू से 14 लोगों की मौत हो गई है.

National Weather: दिल्ली में बुधवार को 12 साल बाद सबसे गर्म रात रही और न्यूनतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से आठ डिग्री अधिक है. दिल्ली में इससे पहले जून 2012 में सबसे गर्म रात दर्ज की गई थी और उस दौरान न्यूनतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात यहां इस मौसम की सबसे गर्म रात रही और 33.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.

30 जून को दिल्ली पहुंचेगा मानसून

IMD वैज्ञानिक डॉ नरेश कुमार ने कहा, हमने कल पंजाब, हरियाणा, दिल्ली NCR, उत्तर प्रदेश, बिहार के लिए रेड अलर्ट जारी किया था, लेकिन आज स्थिति में सुधार हुआ है. बिहार में बारिश की गतिविधि हुई है. पंजाब, हरियाणा और दिल्ली NCR के लिए हमने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, लेकिन पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए हमने अगले 2 दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, आज उत्तर प्रदेश के लिए भी रेड अलर्ट है. दिल्ली NCR में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. 30 जून के आसपास दिल्ली एनसीआर में मानसून के आने की उम्मीद है. आज भी हम दिल्ली में धूल भरी आंधी और हल्की बारिश की गतिविधि की उम्मीद कर सकते हैं.

गुजरात के इन इलाकों में भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग के निदेशक, वैज्ञानिक डी, रामाश्रय यादव ने कहा, आज नवसारी, सूरत, वलसाड, गिर-सोमनाथ, अमरेली, दमन और दादर एवं नगर हवेली में भारी बारिश की संभावना है. कल, दक्षिण गुजरात के सभी जिलों और अरावली, खेड़ा, अहमदाबाद, आनंद, पंचमहल और दाहोद जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. अगले 5 दिनों के लिए गांधीनगर और अहमदाबाद में 40 डिग्री सेल्सियस तापमान का पूर्वानुमान है.

अगले तीन से चार दिनों में इन राज्यों में पहुंचेगा मानसून

मौसम विभाग ने बताया कि अगले तीन से चार दिनों में महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, ओडिशा, आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्रों, उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी, बिहार और झारखंड के कुछ हिस्सों में मानसून आने की स्थिति बन रही हैं.

भारत में 1 जून के बाद से 20 प्रतिशत कम बारिश

मौसम विभाग के अनुसार भारत में एक जून से मानसून अवधि की शुरुआत के बाद से 20 प्रतिशत कम बारिश हुई है. मौसम विभाग ने बताया कि भारत में एक से 18 जून के बीच 64.5 मिमी बारिश हुई, जो लंबी अवधि के 80.6 मिमी के औसत (एलपीए) से 20 प्रतिशत कम है. मौसम विभाग ने बताया कि एक जून से अब तक उत्तर-पश्चिम भारत में 10.2 मिमी बारिश (सामान्य से 70 प्रतिशत कम), मध्य भारत में 50.5 मिमी (सामान्य से 31 प्रतिशत कम), दक्षिण प्रायद्वीप में 106.6 मिमी (सामान्य से 16 प्रतिशत अधिक) तथा पूर्व एवं उत्तर-पूर्व भारत में 146.7 मिमी (सामान्य से 15 प्रतिशत कम) बारिश हुई.

निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में 19 मई को पहुंच गया था मानसून

दक्षिण-पश्चिम मानसून 19 मई को निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में पहुंच गया था. इसके बाद 26 मई को चक्रवात रेमल के साथ ही मानसून दक्षिण के अधिकांश हिस्सों और बंगाल की खाड़ी के मध्य के कुछ हिस्सों तक पहुंचा था. केरल और पूर्वोत्तर राज्यों में सामान्य से क्रमशः दो और छह दिन पहले 30 मई को मानसून ने दस्तक दे दी थी. केरल, कर्नाटक, गोवा, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के सभी हिस्सों, दक्षिणी महाराष्ट्र के अधिकतर क्षेत्रों, दक्षिणी छत्तीसगढ़, दक्षिणी ओडिशा के कुछ भागों, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल के अधिकतर हिस्सों, सिक्किम और सभी पूर्वोत्तर राज्यों के अधिकांश हिस्सों में 12 जून तक मानसून दस्तक दे चुका था.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में तेज हवाओं के साथ वर्षा-वज्रपात का अलर्ट, कैसा रहेगा कल का मौसम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें