21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजस्थान, जम्मू, हिमाचल समेत इन राज्यों में चलेगी लू, इस राज्य में भारी वर्षा, मौसम विभाग का अलर्ट

आईएमडी ने कहा है कि 21 से 23 मार्च के बीच मछुआरों को ईस्ट सेंट्रल बे ऑफ बंगाल में जाने से बचना चाहिए. वहीं, 22 एवं 23 मार्च को नॉर्थईस्ट बे ऑफ बंगाल में जाने से उन्हें बचना चाहिए.

Weather Report: मौसम विभाग (Weather Department) ने भारत के कई राज्यों में लू की चेतावनी (Heat Wave Alert) जारी की है. साथ ही कहा है कि अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में कुछ जगहों पर वर्षा का पूर्वानुमान व्यक्त किया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की वजह से मछुआरों के लिए भी एक चेतावनी जारी की है.

मछुआरों के लिए जारी चेतावनी

मछुआरों के लिए जारी चेतावनी (Weather Alert) में कहा गया है कि 17 मार्च से 23 मार्च के बीच वे बंगाल की खाड़ी में जाने से बचें. आईएमडी ने कहा है कि 21 से 23 मार्च के बीच मछुआरों को ईस्ट सेंट्रल बे ऑफ बंगाल में जाने से बचना चाहिए. वहीं, 22 एवं 23 मार्च को नॉर्थईस्ट बे ऑफ बंगाल में जाने से उन्हें बचना चाहिए.

अंडमान सागर में न जाएं मछुआरे

मौसम विभाग (Weather Department) ने कहा है कि मछुआरों को सलाह दी जाती है कि वे दक्षिणपूर्व बंगाल की खाड़ी में 19 से 21 मार्च के बीच न जायें. वहीं 19 से 22 मई के बीच वे लोग अंडमान सागर एवं उसे जुड़े अंडमान एवं निकोबार द्वीप की ओर जाने से उन्हें बचना चाहिए.

Also Read: Weather Update: महाराष्ट्र, सौराष्ट्र, राजस्थान, मध्यप्रदेश, ओड़िशा में लू का अलर्ट, यहां होगी बारिश

दक्षिण बंगाल की खाड़ी में न जाएं मछुआरे

मौसम विभाग ने आगे कहा है कि मछुआरों को बंगाल की खाड़ी के मध्य भाग के दक्षिण में जाने से बचना चाहिए. कहा कि 16 मार्च को लोग बंगाल की खाड़ी के दक्षिण में न जायें, जबकि 17 और 19 मार्च को मछुआरों को बंगाल की खाड़ी के दक्षिणपूर्व में एवं अंडमान सागर क्षेत्र में जाने से बचना चाहिए.

वर्षा की चेतावनी

मौसम विभाग ने अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में 16 से 20 मार्च तक अच्छी-खासी वर्षा की चेतावनी दी है. कहा है कि 19 मार्च को निकोबार द्वीप पर कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है. वहीं, 20 मार्च को अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है.

Also Read: Weather Forecast|मुंबई समेत महाराष्ट्र-सौराष्ट्र में लू की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया Yellow अलर्ट

बन रहा निम्न दबाव का क्षेत्र

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि इक्केटोरियल इंडियन ओशन और उससे सटे बंगाल की खाड़ी के दक्षिण पश्चिम में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना है. 15 मार्च को ही निम्न दबाव का क्षेत्र बना. 16 मार्च को निम्न दबाव का क्षेत्र सुबह 8:30 बजे दक्षिण बंगाल की खाड़ी के मध्य भाग में था.

Also Read: Weather Forecast LIVE Updates : बंगाल में गरज और बिजली के साथ हुई बारिश, जानें और जगहों का हाल

चलेगी प्रचंड लू

दूसरी तरफ, मौसम विभाग ने राजस्थान, जम्मू, हिमचाल प्रदेश, गुजरात, कोंकण, पश्चिमी मध्यप्रदेश, विदर्भ, तेलंगाना एवं ओड़िशा में अगले दो दिन तक लू चलने का अनुमान मौसम विभाग ने जारी किया है. कहा है कि यह साधारण लू नहीं होगी, बल्कि प्रचंड लू चलेगी.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें