22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rain Alert: 8 से 12 फरवरी तक बारिश-आंधी और तूफान का हाई अलर्ट

Rain Alert: भारतीय मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में भारी बारिश की चेतानवी जारी की है. आइए जानते हैं किन राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है?

Rain Alert: फरवरी की शुरुआत के साथ ही देश के विभिन्न हिस्सों में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. कई राज्यों में तापमान सामान्य से अधिक पहुंच चुका है, जिससे लोगों को समय से पहले ही गर्मी का एहसास होने लगा है. देश की राजधानी दिल्ली में भी मौसम में अप्रत्याशित बदलाव देखने को मिल रहा है. ठंड तेजी से कम हो रही है और लोगों ने गर्म कपड़े समेटने शुरू कर दिए हैं. मौसम विभाग के अनुसार, इस महीने के अधिकतर दिन शुष्क रह सकते हैं, जिससे तापमान में और वृद्धि होने की संभावना है.

किन इलाकों में बर्फबारी और बारिश की संभावना

जहां मैदानी इलाकों में तापमान बढ़ रहा है, वहीं पहाड़ों में अब भी ठंड बनी हुई है. मौसम विभाग ने लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है. 8 से 12 फरवरी के इन क्षेत्रों में तेज बर्फबारी हो सकती है. इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के भी कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना जताई गई है. इन इलाकों में ठंड का असर अब भी बना हुआ है और पर्यटकों को भी ठंड के प्रकोप का सामना करना पड़ सकता है.

पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बारिश और तूफान का खतरा

मौसम विभाग के मुताबिक, असम और बांग्लादेश के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन विकसित हो रहा है, जिससे पूर्वोत्तर भारत के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. इस कारण असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में अगले दो दिनों के भीतर भारी बारिश और गरज-तड़प के साथ आंधी-तूफान आ सकता है. विभाग ने 8 से 12 फरवरी के लिए इन क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

उत्तर प्रदेश और बिहार में बारिश के बाद बढ़ी ठंड

उत्तर प्रदेश और बिहार में हाल ही में हुई बारिश के कारण ठंड दोबारा लौट आई है. पिछले 48 घंटों में उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई, जिससे तापमान में गिरावट आई है. मथुरा, आगरा, अलीगढ़ और फिरोजाबाद जैसे इलाकों में बारिश के बाद ठंड बढ़ गई है. इसी तरह, बिहार के कुछ हिस्सों में भी बारिश के चलते न्यूनतम तापमान में कमी आई है और कोहरे की स्थिति देखने को मिल रही है. मौसम विभाग ने इन इलाकों में घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है, जिससे यातायात प्रभावित हो सकता है.

दिल्ली में अप्रत्याशित रूप से बढ़ा तापमान

दिल्ली का मौसम (Delhi weather) इस साल फरवरी में ही अप्रैल जैसा महसूस हो रहा है. 3 और 4 फरवरी को राजधानी में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली थी, लेकिन अपेक्षित बारिश नहीं हुई. हालांकि, बादल छाए रहने के कारण मौसम सुहावना रहा, लेकिन अब तापमान तेजी से बढ़ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली का न्यूनतम तापमान बढ़कर 12 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है, जो सामान्य से 4.5 डिग्री अधिक है.

इस बार गर्मी रहेगी अधिक प्रभावी

मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि अगर फरवरी में ही तापमान सामान्य से ज्यादा बना रहता है, तो अप्रैल और मई में प्रचंड गर्मी पड़ सकती है. इस साल लू का प्रभाव अधिक रहने की संभावना जताई जा रही है. ऐसे में लोगों को मौसम में होने वाले बदलावों के प्रति सतर्क रहने की जरूरत होगी. मौसम विभाग लगातार तापमान के उतार-चढ़ाव पर नजर रख रहा है और आगे की परिस्थितियों को लेकर अपडेट देता रहेगा.

इसे भी पढ़ें: नेकी कर…हवा में उड़! नदी में गिर, देखें वीडियो 

इसे भी पढ़ें: शराब पीने के कई फायदे, जानें बीयर और व्हिस्की के क्या लाभ?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें