Rain Alert : देशभर में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है. पछुआ हवाओं के कारण कई इलाकों में ठंडक बढ़ गई है, वहीं पहाड़ों में जारी बर्फीली हवाओं का असर मैदानी क्षेत्रों में भी महसूस किया जा रहा है. कई राज्यों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जबकि कुछ जगहों पर बारिश का भी पूर्वानुमान जताया गया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले कुछ दिनों के लिए ताजा अपडेट जारी किया है.
पूर्वोत्तर भारत में अगले 6 दिनों तक बारिश के आसार
पूर्वोत्तर भारत में पश्चिमी हवाएं सक्रिय हो रही हैं, जिससे यहां भारी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. IMD के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश में 15 से 20 फरवरी तक भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. साथ ही गरज के साथ बिजली गिरने की आशंका भी जताई गई है. इसके अलावा, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल व सिक्किम में अगले सात दिनों तक लगातार बारिश की संभावना बनी हुई है.
बीते 24 घंटों में पूर्वोत्तर के कई राज्यों में झमाझम बारिश देखने को मिली है. अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, सिक्किम, असम और मेघालय में तेज बारिश दर्ज की गई. असम में बारिश के साथ ओले भी गिरे, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई.
पश्चिमी विक्षोभ फिर होगा सक्रिय, इन राज्यों में होगी बर्फबारी और बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 17 फरवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. इसका असर जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और उत्तराखंड में 17 से 20 फरवरी तक रहेगा, जहां बर्फबारी और बारिश की संभावना है. हिमाचल प्रदेश में भी 19-20 फरवरी को बर्फबारी के साथ बारिश हो सकती है.
उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में भी इस पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव देखने को मिलेगा. राजस्थान में 18 से 20 फरवरी के बीच बारिश होने के आसार हैं. वहीं, पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 20 फरवरी को हल्की बारिश हो सकती है.
इसे भी पढ़ें: दिल्ली का नया CM कौन? 15 नाम शॉर्टलिस्ट
कितना गिरा तापमान? IMD की रिपोर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटों में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में दिन के तापमान में 2 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, दिल्ली, बिहार, महाराष्ट्र, कर्नाटक और तेलंगाना में तापमान में 1-2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है. हालांकि, मध्य और पूर्वी भारत में दिन का तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है. पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में तापमान सामान्य से 3 से 6 डिग्री ज्यादा दर्ज किया गया है. वहीं, उत्तर-पश्चिम और पूर्वोत्तर भारत के कई स्थानों पर तापमान सामान्य से 1 से 3 डिग्री अधिक रहा.
रात के तापमान में भी उतार-चढ़ाव
रात के समय भी तापमान में बदलाव देखने को मिला है. पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान में 3 से 6 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है. मध्य भारत, पूर्वोत्तर भारत और उत्तर-पश्चिमी मैदानी क्षेत्रों में पारा 1 से 3 डिग्री सेल्सियस नीचे गया है. वहीं, राजस्थान और दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में तापमान में मामूली वृद्धि दर्ज की गई है. यहां पारा 1 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ा है.
उत्तर-पश्चिम भारत में अगले 24 घंटे में नहीं बदलेगा तापमान
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में अगले 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. वहीं, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 16 फरवरी तक सुबह के समय घना कोहरा छाने की आशंका है. हिमाचल प्रदेश में 14 और 15 फरवरी को भी शीत लहर की स्थिति बनी रह सकती है.
इसे भी पढ़ें: लापता हुए रणवीर इलाहाबादिया? मोबाइल बंद, घर पर ताला
किन राज्यों में 5-10 डिग्री के बीच है पारा?
फिलहाल, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और झारखंड में न्यूनतम तापमान 5 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है. वहीं, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में तापमान 10 से 15 डिग्री के बीच बना हुआ है. देश के मैदानी इलाकों में सबसे ठंडा स्थान पंजाब का आदमपुर रहा, जहां न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
दिल्ली-NCR का मौसम: 17 फरवरी तक कैसा रहेगा हाल?
दिल्ली-NCR में बीते 24 घंटों में न्यूनतम तापमान में 1 डिग्री और अधिकतम तापमान में 2 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. राजधानी में अधिकतम तापमान 23 से 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 से 11 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है.
उत्तर-पश्चिम दिशा से 20-22 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं, जो 25-35 किमी प्रति घंटे तक बढ़ सकती हैं. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-NCR में 15 से 17 फरवरी तक आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं.
देशभर में मौसम लगातार बदल रहा है. पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश का दौर जारी है, जबकि पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर भारत में भी बर्फबारी और बारिश के आसार हैं. तापमान में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है, जिससे लोगों को ठंड और बदलते मौसम का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में मौसम विभाग की सलाह मानते हुए लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.
इसे भी पढ़ें: कुंवारे लड़कों का पेशाब इकट्ठा कर रहा चीन, जानें वजह
इसे भी पढ़ें: बेटी को बॉयफ्रेंड संग छत पर देख महाकाली बनी मां, देखें वीडियो