22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast: 13 से लेकर 15 सितंबर तक इन राज्यों में भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट, जानें देशभर का मौसम

Weather Forecast: भारत में मौसम बदल रहा है. बारिश का दौर अभी जारी है. आज यानी शुक्रवार को भी उत्तर भारत समेत देश के कई हिस्सों में बारिश का अनुमान है आईएमडी ने कहा है कि आज दिल्ली, यूपी, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में भारी बारिश हो सकती है.

Weather Forecast: देश में मौसमी गतिविधियां तेजी से बदल रही है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा है कि मध्य भारत में बने दबाव क्षेत्र के कारण देश के कई हिस्सों में आने वाले तीन चार दिनों तक भारी से अति भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने कहा है कि 13 से 15 सितंबर तक उत्तराखंड, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश समेत कई और इलाकों में बारिश हो सकती है.

दिल्ली-एनसीआर में आज हो सकती है बारिश
देश आईएमडी के मुताबिक यह दबाव क्षेत्र आगरा से करीब 50 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पूर्व और ग्वालियर से 50 किलोमीटर उत्तर-उत्तर पूर्व में स्थित है. मौसम विभाग ने उम्मीद जताई है कि यह उत्तर-उत्तर पूर्व दिशा की ओर बढ़ना जारी रखेगा. शुक्रवार को धीरे-धीरे यह कमजोर पड़ जाएगा. इसके कारण कई इलाकों में जोरदार बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने अपने अपडेट में कहा है कि डिप्रेशन दिल्ली एनसीआर से 180 किमी दूर दक्षिण पूर्व में है. इसके प्रभाव से दिल्ली-एनसीआर समेत कई इलाकों में बारिश हो सकती है.

राजस्थान में बारिश से हाहाकार, चार लोगों की मौत
राजस्थान के कई जिलों में लगातार बारिश से हाहाकार मचा हुआ है. निचले इलाकों में जलभराव हो गया है. मौसम विभाग ने कहा है कि राज्य में आज भी कई जगहों पर भारी से अति भारी बारिश हो सकती है. प्रदेश के धौलपुर और बाड़मेर जिलों में बारिश जनित अलग-अलग हादसों में दो बच्चों सहित चार लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य घायल हो गये. प्रदेश में बीते दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण पार्वती बांध के दस गेट खोल दिए गए. धौलपुर बाड़ी मार्ग पर स्थित उर्मिला सागर बांध भी ओवरफ्लो हो गया है. मौसम केंद्र, जयपुर के ने कहा है कि मध्य प्रदेश के ऊपर बना डिप्रेशन दक्षिण-पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ऊपर पहुंच गया है. आज यह लो प्रेशर में तब्दील हो जाएगा. इस तंत्र के प्रभाव से आज भरतपुर, जयपुर और कोटा के कुछ भागों में बिजली चमकने के साथ बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने कुछ इलाकों में अति भारी बारिश की भी संभावना जताई है.

उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी
उत्तराखंड के अधिकांश क्षेत्रों में गुरुवार को बारिश का दौर जारी रहा. कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई. भारी बारिश को देखते हुए देहरादून समेत कुछ और जिलों में स्कूलों को बंद रखा गया. प्रदेश के गढ़वाल और कुमाऊं में सुबह से ही बारिश होती रही. मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए भी अधिकांश जिलों में भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने शुक्रवार को देहरादून,पौड़ी, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल, उधमसिंह नगर और हरिद्वार में कहीं-कहीं भारी से अत्यंत भारी वर्षा का अनुमान जताया है.

हिमाचल प्रदेश के तीन जिलों में आईएमडी ने दी अचानक बाढ़ आने की चेतावनी
हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार को शिमला, किन्नौर और सिरमौर जिलों के कुछ हिस्सों में शुक्रवार तक अचानक बाढ़ के खतरे की चेतावनी दी है. मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी राज्य के 12 में से पांच जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश, आंधी और बिजली चमकने की चेतावनी जारी की है. आईएमडी ने किन्नौर, मंडी, सिरमौर, सोलन और शिमला जिलों के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई है.

अगले दो दिनों तक इन राज्यों में बारिश का अलर्ट
आईएमडी ने कई राज्यों में भारी बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने कहा कि उत्तराखंड में 12 से 14 सितंबर तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके साथ ही कुछ जगहों पर भारी बारिश की संभावना है. हरियाणा में 12 से 15 सितंबर के बीच हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है. 12 से 15 सितंबर के बीच पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने कहा है कि यूपी के अलावा मध्य प्रदेश में भी 12 से लेकर 14 या 15 सितंबर तक भारी बारिश की संभावना बन रही है. इसके अलावा पश्चिमी और पूर्वी राजस्थान में 12 और 13 सितंबर को भारी से बहुत भारी बारिश के आसार हैं.

आज कहां होगी बारिश
स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली और उत्तराखंड में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, हरियाणा के कुछ हिस्सों, मध्य प्रदेश, पूर्वोत्तर राजस्थान, झारखंड, पश्चिम बंगाल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. पूर्वोत्तर भारत, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़, पूर्वी राजस्थान, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, लक्षद्वीप और ओडिशा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. भाषा इनपुट के साथ

Also Read: Cyclone Tracker: दिल्ली-NCR समेत इन राज्यों में होगी भारी बारिश, तीन दिन के लिए अलर्ट जारी

क्या सुप्रीम कोर्ट से अरविंद केजरीवाल को मिलेगी बेल? कल आयेगा फैसला, देखें वीडियो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें