18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather update today : दिल्ली में भारी बारिश के साथ ओले पड़े, हिमाचल में बर्फबारी और भूस्खलन से जनजीवन अस्त-व्यस्त

शुक्रवार की शाम से ही भारत के ज्यादातर हिस्सों में बारिश होने लगी, जो शनिवार को और तेज हो गयी. आलम यह कि देश की राजधानी दिल्ली और उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में भारी बारिश के साथ ओले भी पड़े. नजीतन, पूरा जनजीवन ही अस्त-व्यस्त हो गया. हिमाचल में बर्फबारी के बाद भूस्खलन से तीन घरों में लोग फंस गये. वहीं, पंजाब और हरियाणा में भारी बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसलें बर्बाद हो गयीं.

नयी दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में शनिवार दोपहर में भारी बारिश के साथ ही ओले भी पड़े. वहीं, हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी और भूस्खलन से तबाही मची है. इसके अलावा, पंजाब और हरियाणा के अधिकतर हिस्सों में शनिवार को भी जारी बारिश से कृषि समृद्ध दोनों राज्यों के किसानों की परेशानी बढ़ गयी है. किसानों को इस बात का डर भी सता रहा है कि लंबे समय तक नमी रहने के चलते फसलों को अधिक नुकसान पहुंच सकता है.

दिल्ली में भारी बारिश और ओलावृष्टि से जनजीवन अस्त-व्यस्त, ट्रैफिक हुआ जाम : मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में शनिवार सुबह से ही आसमान पर बादल छाए हुए थे और न्यूनतम तापमान मौसम के हिसाब से करीब एक डिग्री ज्यादा यानि 16.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. सुबह साढ़े आठ बजे हवा में नमी का स्तर 88 फीसदी दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक, आसमान पर बादल छाए रहेंगे और शाम तक और बारिश होने का अनुमान है. विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने का अनुमान है. इधर, खबर यह भी है कि दिल्ली में भारी बारिश की वजह से लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या से भी जूझना पड़ रहा है. दिल्ली की कई सड़कों पर गाड़ियां रेंगती हुई गुजर रही हैं.

पंजाब-हरियाणा में भारी बारिश से किसानों की फसलें बर्बाद : उधर, पंजाब और हरियाणा के अधिकतर हिस्सों में शनिवार को भी जारी बारिश से कृषि समृद्ध दोनों राज्यों के किसानों की परेशानी बढ़ गयी है. किसानों को इस बात का डर सता रहा है कि लंबे समय तक नमी रहने के चलते फसलों को अधिक नुकसान पहुंच सकता है. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों राज्यों की राजधानी चंडीगढ़ में तीन दिन से बारिश जारी है. उन्होंने बताया कि पंजाब के अमृतसर, लुधियाना, पटियाला और हरियाणा के पंचकुला, अंबाला और करनाल समेत अन्य इलाकों में शुक्रवार शाम 5.30 बजे से शनिवार सुबह 8.30 बजे के बीच बारिश हुई.

अधिकारियों ने बताया कि पंजाब के फाजिल्का जिले समेत अन्य स्थानों पर ओलावृष्टि और तेज हवाओं के कारण गेंहू की फसल को नुकसान पहुंचा. इसी तरह, हरियाणा के यमुनानगर, करनाल और कुरुक्षेत्र जिलों में भी फसल को नुकसान पहुंचा है. यमुनानगर के गांव चानेती के किसान जरनैल सिंह ने बताया कि बिना मौसम की बारिश और ओलावृष्टि के कारण गेंहू और अन्य फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने राज्य सरकार से प्रभावित किसानों को जल्द से जल्द मुआवजा देने की मांग की है.

हिमाचल के शिमला में हिमस्खलन से फंसे तीन परिवार : वहीं, हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला और कई ऊपरी इलाकों समेत विभिन्न हिस्सों में ताजा बर्फबारी हुई है. अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि सूबे के कुफरी, नारकंडा, खिड़की, खड़ापत्थर में भी बर्फबारी हुई है, जबकि राज्य के कई अन्य हिस्सों में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश भी हुई है. रातभर हुई बर्फबारी और बारिश के बाद राज्य में शीतलहर और तेज हो गयी है. शिमला के पुलिस अधीक्षक (एसपी) ओमापति जम्वाल ने कहा कि शिमला जिले में कुफरी, खड़ापत्थर, नारकंडा और खिड़की में रातभर हुई बर्फबारी के बाद वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गयी है.

इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में बारिश और बर्फबारी के बाद हुए भूस्खलन के चलते शनिवार को तीन लोग अपने घरों में फंसे गये, जिन्हें बाद में बचा लिया गया. शिमला के पुलिस अधीक्षक उमापति जम्वाल ने कहा कि तड़के करीब चार बजे भूस्खलन हुआ और वे यहां इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के निकट लक्कड़ बाजार में अपने घरों में फंस गये. एसपी ने कहा कि दमकल और पुलिस के अधिकारियों ने उन्हें तत्काल बाहर निकाल लिया. उन्होंने कहा कि उससे सटे घरों में रह रहे तीन अन्य लोगों को किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें