Loading election data...

Weather: दिल्ली-राजस्थान समेत कई राज्यों में भारी बारिश, लबालब हुए डैम, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Weather Updates: उत्तरी बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के चलते राजस्थान समेत कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है. तो वहीं ओडिशा में महानदी उफान पर है. भारी बारिश के कारण दिल्ली का भी बुरा हाल है. आज यानी बुधवार को यमुना नदी में जल स्तर खतरे के निशान 204.5 मीटर के पार चला गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2022 8:48 PM

Weather Updates: देश के कई हिस्सों में भारी बारिश का कहर है. भारी बारिश के कारण दिल्ली से लेकर गुजरात और ओडिशा की नदियां उफान पर हैं. आसपास के इलाकों को एहतियातन खाली कराया जा रहा है. बता दें, उत्तरी बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के चलते राजस्थान समेत कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है. तो वहीं ओडिशा में महानदी उफान पर है.

राजस्थान में भीषण बारिश: बीते चौबीस घंटे के दौरान राजस्थान में भारी से अति भारी बारिश दर्ज की गई. वहीं, मौसम विभाग का कहना है कि राज्‍य में बारिश का दौर अभी जारी रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में राज्य के प्रतापगढ़, सिरोही, झालावाड़, उदयपुर, डूंगरपुर, जयपुर, बांसवाड़ा, पाली, व जालोर जिलों में कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश दर्ज की गई है.

ओडिशा में अलर्ट: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने ओडिशा के 20 जिलों में गुरुवार को भारी बारिश की चेतावनी दी है. विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है. मौसम विभाग ने 17 जिलों में शुक्रवार को भी भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी देते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. विभाग ने शनिवार को कालाहांडी और पश्चिमी ओडिशा के सात जिलों में बहुत भारी वर्षा की आशंका जताई है. वहीं, भारी बारिश के साथ 45 से 55 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा भी चलने की संभावना जताई है.

महानदी में उफान: इधर, ओडिशा में मूसलाधार बारिश के कारण कई जिलों में नदियां उफान पर आ गई हैं. यहीं हाल महानदी का है. महानदी में बाढ़ का पानी भर जाने के कारण जहां कई लोगों के जीवन में मुसीबत खड़ी हो गयी हैं. महानदी में बाढ़ की स्थिति काफी चिंताजनक है और 237 गांवों में करीब 1.5 लाख लोग सुरक्षित स्थानों पर जा रहे हैं.

दिल्ली में यमुना खतरे के निशान से ऊपर: भारी बारिश के कारण दिल्ली का भी बुरा हाल है. आज यानी बुधवार को यमुना नदी में जल स्तर खतरे के निशान 204.5 मीटर के पार चला गया. दरअसल, ऊपरी जलग्रहण क्षेत्रों में बारिश के बीच हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से और पानी छोड़े जाने के कारण यमुना का जलस्तर बढ़ गया है. यमुना में ऊपरी जलग्रहण क्षेत्रों में भारी बारिश के बाद शुक्रवार को जल स्तर खतरे के निशान के पार चला गया था, जिसके कारण प्राधिकारियों को निचले इलाकों में रह रहे करीब 7,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजना पड़ा.

गुजरात का नर्मदा डैम हुआ लबालब: भारी बारिश का असर गुजरात में भी दिखाई दे रहा है. राज्य के कई हिस्सों में बादल गरज रहे हैं. भारी बारिश के नदी तालाब लबालब हैं. बारिश बारिश की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने आज यानी बुधवार को 7 जिलों में येलो अलर्ट घोषित किया है. मौसम विभाग ने दो दिनों के लिए भारी बरसात की चेतावनी दी है. वहीं भारी बारिश के कारण नर्मदा डैम लबालब हो गया है. डैम से पानी छोड़े जा रहे हैं.

भाषा इनपुट के साथ

Next Article

Exit mobile version