18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Explainer: मुंबई में होगी भारी बारिश, जानें मौसम विभाग क्‍यों करता है अलर्ट जारी और क्‍या है मतलब

Mumbai Rains: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के द्वारा महाराष्ट्र में अगले चार दिन तक भारी बारिश की चेतावनी जारी करने के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे हरकत में आ गये हैं. उन्होंने राज्य प्रशासन के अधिकारियों को एहतियात बरतने और यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि जानमाल का कोई नुकसान न हो.

Mumbai Rains : कारोबारी नगरी मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश का दौर जारी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले 24 घंटों में मुंबई और उसके उपनगरों में मध्यम से भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है. आईएमडी ने अगले कुछ दिन में पड़ोसी ठाणे जिले में भारी से बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी दी है. मुंबई और ठाणे के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है. अगले पांच दिनों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना व्‍यक्‍त की गयी है. यदि आप सोच रहे हैं कि ‘येलो अलर्ट’ का मतलब क्‍या है तो आज हम आपको मौसम विभाग के द्वारा जारी किये जाने वाले अलर्ट के बारे में बताते हैं.

मौसम विभाग के अलर्ट का मतलब समझें

दरअसल मौसम संबंधी चेतावनी के लिए आईएमडी चार रंगों वाले कोड का इस्‍तेमाल करता है. पहले हरे रंग के अलर्ट की बात करते हैं. इस अलर्ट का मतलब होता है कि कोई कार्रवाई की आवश्यकता नहीं है. अब बात करते हैं पीले रंग के अलर्ट की. तो इसका अर्थ होता है, नजर रखने की जरूरत है और मौसम को लेकर सतर्क रहें. अब बात करें नारंगी रंग के अलर्ट की तो इसका मतलब होता है कार्रवाई के लिए तैयार रहने की जरूरत है. अब अंत में बात लाल यानी रेड अलर्ट की. रेड अलर्ट का मतलब होता है…कार्रवाई करें.

अलर्ट मोड में आये महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के द्वारा महाराष्ट्र में अगले चार दिन तक भारी बारिश की चेतावनी जारी करने के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे हरकत में आ गये हैं. उन्होंने राज्य प्रशासन के अधिकारियों को एहतियात बरतने और यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि जानमाल का कोई नुकसान न हो. कारोबारी नगरी मुंबई के पास स्थित रायगढ़ जिले में कुंडलिका नदी खतरे के निशान से ऊपर बहने से चिंता बढ़ गयी है. मुंबई और उसके कुछ पड़ोसी जिलों में मंगलवार सुबह भारी बारिश हुई और कुछ स्थानों पर बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी.

Also Read: Explainer: 24 घंटे में 22 बार डोली अंडमान-निकोबार की धरती, जानें भूकंप की वजह और बचाव के उपाय
इन क्षेत्रों में ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी

आईएमडी ने दक्षिण कोंकण क्षेत्र और गोवा के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ और उत्तरी कोंकण, उत्तर मध्य एवं दक्षिण मध्य महाराष्ट्र तथा मराठवाड़ा क्षेत्रों के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी करने का काम किया है. आईएमडी के अनुसार, मराठवाड़ा क्षेत्र में आंधी, बिजली कड़कने, भारी बारिश के साथ 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के आसार हैं.

भाषा इनपुट के साथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें