Tamil Nadu: फंसे रेल यात्रियों का हेलीकॉप्टर से हो रहा रेस्क्यू, मौसम विभाग का अलर्ट, आज भी होगी आफत की बारिश!
Tamil Nadu Rainfall: भारी बारिश से तमिलनाडु के दक्षिणी जिलों में ट्रेन यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. कई स्टेशनों में बारिश का पानी भर गया है. थिरुचेंदुर और तिरुनेलवेली स्टेशन के बीच चलने वाली ट्रेन में करीब 800 यात्री फंस गए हैं. जिनका हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू किया जा रहा है.
Tamil Nadu Rainfall: तमिलनाडु में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन बेहाल है. भारी बरसात से कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं. प्रदेश के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश से तबाही मची हुई है. बारिश के चलते क्षेत्र में रेलवे ट्रैक में भी पानी घुस गया है, जिससे दर्जनों ट्रेनें कैंसिल हो गई है. वहीं, दक्षिणी तमिलनाडु के श्रीवैकुंटम में फंसे करीब 800 यात्रियों को बचाने के प्रयास जारी हैं. इसी कड़ी में दक्षिण रेलवे ने बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से लोगों को निकालने के लिए सेना भी मदद कर रही है. सेना दक्षिणी तमिलनाडु में फंसे रेल यात्रियों को बचाने के लिए हेलीकॉप्टर का उपयोग कर रही है. इसके अलावा उन्हें चिकित्सा सुविधाएं भी मुहैया करा रही है.
भारी बारिश से तमिलनाडु के दक्षिणी जिलों में ट्रेन यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. कई स्टेशनों में बारिश का पानी भर गया है. थिरुचेंदुर और तिरुनेलवेली स्टेशन के बीच चलने वाली ट्रेन में करीब 800 यात्री फंस गए हैं. जिन्हें सुरक्षित निकालने की कवायद जारी है. स्थानीय जिला प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम लगातार फंसे लोगों के निकालने का प्रयास कर रही है. सेना के जवानों को भी बचाव काम में लगाया गया है. खबर है कि सेना के जवान हेलीकॉप्टर के जरिए पीड़ित लोगों को निकाल रहे हैं.
#WATCH | Indian Air Force helicopters are deployed for HADR (Humanitarian Assistance and Disaster Relief) missions in Tamil Nadu due to unprecedented rains in the last 24 hours. Four passengers including a pregnant woman & baby aged 1.5 yrs were winched up and taken safely to… pic.twitter.com/zSXB1kF8Ue
— ANI (@ANI) December 19, 2023
सोमवार सुबह से ही फंसे यात्रियों ने श्रीवैकुंटम रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के डिब्बों में ही रात बिताई. 300 लोगों को पास के एक स्कूल में आश्रय दिया गया था और अन्य लोग श्रीवैकुंटम रेलवे स्टेशन पर ही थे. सैनिकों ने सोमवार रात थूथुकुडी के पास 100 से अधिक लोगों को बचाने में मदद की, जिसमें 54 महिलाएं, एक गर्भवती महिला और 19 बच्चे शामिल हैं. दिल्ली में मौजूद मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने सोमवार रात मंत्रियों और तिरुनेलवेली, थूथुकुडी, कन्याकुमारी तथा तेनकासी के जिलाधिकारियों के साथ ऑनलाइन माध्यम से बैठक की और उनसे बचाव कार्य में तेजी लाने को कहा है.
बारिश से अभी राहत नहीं
इधर मौसम विभाग ने कहा है कि तमिलनाडु में जारी बारिश आज यानी मंगलवार को भी जारी रह सकती है. मौसम विभाग ने बताया कि अगले कुछ घंटों में प्रदेश के कराईकल समेत कई और जिलों में बिजली कड़कने के साथ भारी बारिश हो सकती है.मौसम विभाग ने कहा है कि पुडुकोट्टई, तंजावुर, थिरुवर, रामानाथपुरम, नागापत्तिनम समेत कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना है.
24 घंटे में 95 सेंटीमीटर बारिश
दक्षिणी तमिलनाडु का बारिश से सबसे बुरा हाल है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के थूथुकुडी जिले के कयालपट्टिनम में सोमवार साढ़े आठ बजे पूरी हुई 24 घंटे में 95 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई. IMD के मुताबिक थूथुकुडी जिले के मंदिर शहर तिरुचेंदूर में भी 62 सेमी से 69 सेमी के बीच मूसलाधार बारिश हुई. वहीं, राज्य के तिरुनेलवेली में मंजोलाई में 55 सेमी और तेनकासी जिले के गुंडर बांध में 51 सेमी बारिश सहित कई क्षेत्रों में 50 सेमी से भी अधिक बारिश हुई. वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बारिश से प्रदेश में तीन लोगों की मौत भी हुई है.
Also Read: Delhi: कारोबारी को बोनट पर लटकाकर कई किलोमीटर दौड़ाई ट्रेवलर, पुलिस को आरोपी ने बताई यह वजह