Rain Alert: झारखंड में 25 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना, इन राज्यों के लिए IMD ने जारी किया अलर्ट

Rain Alert: देशभर में भारी बारिश का दौर जारी है. केरल, उत्तराखंड और राजस्थान में जहां भारी बारिश से बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है. वहीं झारखंड में भी अगले चार से पांच दिन तक भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है.

By ArbindKumar Mishra | August 22, 2024 6:50 AM

Rain Alert: मौसम विभाग के अनुसार झारखंड में अगले चार-पांच दिन भारी बारिश का अनुमान है. 22 अगस्त को मौसम विभाग ने राज्य के उत्तर-पूर्वी, मध्य और दक्षिणी भागों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश की संभावना है. जबकि आईएमडी ने 23 अगस्त को उत्तरी-मध्य और उत्तर पूर्वी भागों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश की संभावना जताई है. 24 अगस्त को उत्तर-पश्चिमी और निकवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश की संभावना है.

केरल के कई हिस्सों में भारी बारिश

केरल के कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने गुरुवार को भी बारिश की संभावना जताई है. केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (केएसडीएमए) ने कहा कि निचले इलाकों और नदी तट के कई हिस्सों में बाढ़ आने, बिजली आपूर्ति बाधित होने, मकानों को आंशिक नुकसान पहुंचने और भूस्खलन होने की आशंका है.

Also Read: Jharkhand Weather: रांची में देर रात झमाझम बारिश, 22 अगस्त को इन जिलों में होगी भारी बारिश

राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में आगामी एक सप्ताह मानसून सक्रिय रहने की प्रबल संभावना

राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में आगामी एक सप्ताह मानसून सक्रिय रहने की प्रबल संभावना है. जयपुर मौसम केन्द्र के प्रभारी राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पूर्वी राजस्थान के अनेक भागों में आगामी एक सप्ताह मानसून सक्रिय रहने की प्रबल संभावना है. उन्होंने बताया कि इस दौरान भरतपुर, जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर संभागों के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ मध्यम से कहीं-कहीं तेज बारिश होने की संभावना है. उनके अनुसार कोटा, उदयपुर एवं जयपुर संभागों के जिलों में आगामी पांच-छह दिन कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. कुछ भागों में 25-26 अगस्त के दौरान वर्षा तेज होने और कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है.

चांडिल डैम में डूबा एयरक्राफ्ट, वीडियो देखें

Next Article

Exit mobile version