19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Delhi Rain : दिल्ली में खौफनाक आंधी का कहर, टूटे पेड़-जामा मस्जिद पर असर, तस्‍वीरों में देखें हाल

Delhi Rain : मध्य दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके में पड़ोसी की बालकनी का एक हिस्से गिरने से 50 वर्षीय शख्स की मौत हो गयी. यह हादसा तब हुआ जब वह अपने घर के बाहर खड़ा हुआ था. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में 2018 के बाद से पहली बार ‘‘भीषण'' का तूफान आया है.

Delhi Rain : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार शाम को 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी-तूफान आने और भारी बारिश के कारण दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि कई लोग घायल हो गए। शहर में कई पेड़ उखड़ गये, सड़क और हवाई यातायात बाधित हुआ और ऐतिहासिक जामा मस्जिद समेत कई इमारतों तथा वाहनों को नुकसान पहुंचा है. पुलिस और दमकल विभाग के पास बचाव के सैकड़ों फोन आए जबकि लोगों को लुटियंस दिल्ली, आईटीओ, कश्मीरी गेट, एमबी रोड और राजघाट समेत कई इलाकों में जलभराव और पेड़ उखड़ने के कारण भारी यातायात संबंधी जाम का सामना करना पड़ा.

Undefined
Delhi rain : दिल्ली में खौफनाक आंधी का कहर, टूटे पेड़-जामा मस्जिद पर असर, तस्‍वीरों में देखें हाल 6

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में 2018 के बाद से पहली बार ‘‘भीषण” का तूफान आया है. दिल्ली में शाम साढ़े पांच बजे 17.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी और आंधी-तूफान से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गयी. सफदरजंग वेधशाला ने शाम पांच बजकर 40 मिनट पर 25 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया जबकि दोपहर चार बजकर 20 मिनट पर 40 डिग्री से. तापमान था.

Undefined
Delhi rain : दिल्ली में खौफनाक आंधी का कहर, टूटे पेड़-जामा मस्जिद पर असर, तस्‍वीरों में देखें हाल 7
बेघर व्यक्ति पर पीपल का एक पेड़ गिरा

मध्य दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके में पड़ोसी की बालकनी का एक हिस्से गिरने से 50 वर्षीय शख्स की मौत हो गयी. यह हादसा तब हुआ जब वह अपने घर के बाहर खड़ा हुआ था. पुलिस उपायुक्त (मध्य) श्वेता चौहान ने बताया कि मृतक की पहचान कैलाश के रूप में की गयी है और दरियागंज के संजीवन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गयी थी. उत्तरी दिल्ली के अंगूरी बाग में 65 वर्षीय बसीर बाबा नाम के बेघर व्यक्ति पर पीपल का एक पेड़ गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. एक अन्य घटना में चांदनी चौक के कबूतर बाजार के समीप कार पर नीम का पेड़ गिरने के बाद उसमें एक साल के बच्चे समेत एक परिवार के तीन सदस्यों को बचाया गया.

Undefined
Delhi rain : दिल्ली में खौफनाक आंधी का कहर, टूटे पेड़-जामा मस्जिद पर असर, तस्‍वीरों में देखें हाल 8
जामा मस्जिद पर असर

ऐतिहासिक जामा मस्जिद का गुंबद क्षतिग्रस्त हो गया. जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने कहा कि मस्जिद की एक मीनार और अन्य हिस्सों से पत्थर टूटकर गिरने से दो लोग घायल हो गये. पुलिस ने बताया कि सोमवार को रात आठ बजे तक पेड़ गिरने के बारे में कम से कम 294 कॉल्स आये. दिल्ली दमकल पुलिस को मकान ढहने की आठ सूचनाएं मिली. इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली. पालम मौसम स्टेशन में हवा की रफ्तार अधिकतम 70 किलोमीटर प्रति घंटा दर्ज की गयी.

Undefined
Delhi rain : दिल्ली में खौफनाक आंधी का कहर, टूटे पेड़-जामा मस्जिद पर असर, तस्‍वीरों में देखें हाल 9
पांच उड़ानों का मार्ग परिवर्तित

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आंधी के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर कम से कम पांच उड़ानों का मार्ग परिवर्तित किया गया और 70 उड़ानों में विलंब हुआ. अधिकारियों ने बताया कि आंधी-तूफान के कारण दिल्ली से रवाना होने वाली कम से कम 40 और यहां आने वाली 30 उड़ानों में विलंब हुआ. यहां आने वाली कम से कम पांच उड़ानों का मार्ग परिवर्तित किया गया. दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने प्रभावी स्थानों में से कुछ का दौरा किया. उन्होंने ट्वीट किया, शाम को तूफान के बाद पेड़ उखड़ने और जलभराव को देखकर व्यथित हूं…अधिकारियों को मलबा हटाने और तत्काल सड़कों की सफाई कराने के लिए कदम उठाने का निर्देश दिया है ताकि लोगों को हो रही असुविधा को दूर किया जा सके.

Undefined
Delhi rain : दिल्ली में खौफनाक आंधी का कहर, टूटे पेड़-जामा मस्जिद पर असर, तस्‍वीरों में देखें हाल 10
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर पोस्ट वीडियो में तेज हवाओं के कारण कारों को हिलते हुए देखा जा सकता है. बारिश के बाद पेड़ उखड़ने के वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हुए. कई स्थानों पर तेज हवाओं के कारण पेड़ गिरने से वाहन क्षतिग्रस्त हो गये. एनडीएमसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, शाम सवा सात बजे तक पेड़ गिरने और शाखाएं टूटने के बारे में कुल 101 शिकायतें मिली. जिन इलाकों में ऐसी घटनाओं की खबर मिली है वहां रास्ता साफ करने का काम चल रहा है. भगवान दास रोड, कनॉट प्लेस, एसपी मार्ग समेत कई इलाकों को पहले ही साफ कर दिया गया है.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें