12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Heavy Rain Warning: तबाही मचाने आ रहा है चक्रवाती तूफान! 18 से 21 अक्टूबर तक मूसलाधार बारिश, ऑरेंज अलर्ट जारी

Heavy Rain Warning: दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में दबाव का क्षेत्र एक चक्रवाती तूफान में बदल गया है. यह आज पुडुचेरी और नेल्लोर के बीच तूफान के तट के पास टकरा सकता है. मौसमी हलचल के कारण कई इलाकों में जोरदार बारिश की संभावना है.

Heavy Rain Warning: दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. यह एक चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया है. मौसम विभाग के मुताबिक 17 अक्टूबर की सुबह यह पुडुचेरी और नेल्लोर के बीच तट से टकरा सकता है. दक्षिण इलाके में तूफान की एंट्री से जोरदार बारिश की आशंका बन रही है. कई जगहों पर भारी बारिश की आशंका है. भारी बारिश के साथ कई इलाकों में जोरदार हवा भी चल सकती है. तूफान का सबसे ज्यादा असर केरल, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु में दिख सकता है. इसके अलावा कई और राज्यों में भी बारिश की संभावना है.

बेंगलुरु में बारिश का दौर जारी

मौसम में बदलाव का कर्नाटक में खासा असर दिख रहा है. राजधानी बेंगलुरु में बारिश का दौर जारी है. बुधवार को भी कई जगहों पर जोरदार बारिश हुई. कई इलाकों में जलभराव और यातायात जाम की समस्या हो गई. बेंगलुरु में आपदा मोचन बल के कर्मियों को तैनात किया गया है, जहां लगातार जारी बारिश के कारण मंगलवार को कई इलाके जलमग्न हो गए थे. बारिश के कारण बेंगलुरु में बुधवार को भारत और न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीमों के बीच पहले क्रिकेट टेस्ट मुकाबले के पहले दिन का खेल नहीं हो सका. दक्षिण-पश्चिम रेलवे ने बेसिन ब्रिज जंक्शन और व्यासरपडी रेलवे स्टेशनों के बीच पटरियों पर पानी भरने के कारण कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया. मौसम विभाग ने कहा है कि शहर में अगले तीन से चार दिनों तक बादल छाए रहने की संभावना है. उडुपी, उत्तर कन्नड़, शिवमोग्गा, चिक्कमगलुरु, चित्रदुर्ग, दावणगेरे और तुमकुरु जिलों में आज यानी गुरुवार को भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा अंडमान और निकोबार में भी भारी बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट (IMD Orange Alert)

बारिश का दौर केरल में भी जारी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने केरल के दो जिलों-उत्तरी मलप्पुरम और कन्नूर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. विभाग ने कई इलाकों में मूसलाधार बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने राज्य के दस जिले पथानामथिट्टा, अलाप्पुझा, कोट्टायम, इडुक्की, एर्नाकुलम, त्रिशूर, पलक्कड़, कोझिकोड, वायनाड और कासरगोड में भारी बारिश का अनुमान जाहिर किया है. इससे पहले बुधवार को केरल के कई हिस्सों में तेज हवा और गरज चमक के साथ बारिश हुई.

तमिलनाडु आज भी हो सकती है बारिश

तमिलनाडु के चेन्नई सहित उत्तरी क्षेत्र के अधिकांश हिस्सों में बुधवार को बारिश से राहत मिली. वहीं मंगलवार को भारी बारिश से प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य जारी रहा. वहीं, भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना दबाव का क्षेत्र चेन्नई से करीब 360 किलोमीटर पूर्व-दक्षिण पूर्व, पुडुचेरी से 390 किलोमीटर पूर्व तथा आंध्र प्रदेश के नेल्लोर से 450 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में है. विभाग के मुताबिक दबाव के क्षेत्र के पश्चिम-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने और 17 अक्टूबर की सुबह चेन्नई के निकट पुडुचेरी और नेल्लोर के बीच उत्तरी तमिलनाडु-दक्षिणी आंध्र प्रदेश के तटों को पार करने की संभावना है.

आज कैसा रहेगा मौसम

स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक आज तमिलनाडु, केरल, दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक और तटीय आंध्र प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. तेलंगाना और कोंकण और गोवा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. विदर्भ, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, दक्षिणी गुजरात और दक्षिणी मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, ओडिशा, छत्तीसगढ़, दक्षिण-पूर्वी राजस्थान, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की बारिश हो सकती है. 

Also Read: Justice Statue: अब ‘अंधा’ नहीं होगा कानून! न्याय की देवी की आंखों से पट्टी उतरी, हाथ में थामा संविधान

Rain Alert: अगले 24 घंटे भयंकर बारिश का हाई अलर्ट, स्कूल कालेज बंद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें