Cyclonic Storm Active: चक्रवाती तूफान ने मचाया कोहराम, अगले 5 दिन 6 राज्यों में भयंकर बारिश का हाई अलर्ट  

Cyclonic Storm Active:भारतीय मौसम विभाग ने अगले 5 दिन कई राज्यों में भारी से भारी बारिश होने की चेतावनी जारी किया है.

By Aman Kumar Pandey | October 19, 2024 2:32 PM
an image

Cyclonic Storm Active: दक्षिण पश्चिम मानसून अब समाप्त हो चुका है, जबकि उत्तर पूर्वी मानसून सक्रिय हो गया है. इसके कारण अंडमान सागर में एक चक्रवाती तूफान सक्रिय हो रहा है, क्योंकि वहां साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है. इस बीच, उत्तर भारत में ठंड बढ़ने लगी है, और दिल्ली-NCR, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में सुबह और शाम की ठंड महसूस की जाने लगी है. सामान्य से अधिक ठंड (colder than usual) पड़ने की संभावना है.

चूंकि बंगाल की खाड़ी में बना साइक्लोनिक सर्कुलेशन सक्रिय है, मौसम विभाग ने दक्षिण भारत के चार राज्यों—केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक के कुछ शहरों में अगले 5 दिनों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके प्रभाव से पश्चिम बंगाल, गुजरात और महाराष्ट्र में भी मौसम में परिवर्तन हो सकता है. आज मुंबई और कोलकाता में हल्की बारिश होने की संभावना है, जबकि देश के अन्य हिस्सों में मौसम साफ रहेगा, लेकिन ठंड का प्रभाव बढ़ने लगा है. आइए जानते हैं कि देशभर में मौसम का हाल कैसा है?

इसे भी पढ़ें: Indian RAW: अमेरिका में भारतीय रॉ अधिकारी पर सिख अलगाववादी की हत्या की साजिश का आरोप

भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) ने अगले सप्ताह उत्तरी हिंद महासागर में एक चक्रवाती तूफान (A cyclonic storm in the North Indian Ocean) आने की चेतावनी दी है. मौसम विभाग का कहना है कि 23 और 24 अक्टूबर के आसपास बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में चक्रवाती गतिविधियां बढ़ सकती हैं. 20 अक्टूबर के आस-पास उत्तरी अंडमान सागर के निकट एक चक्रवात बनने की संभावना है, जो ओडिशा के समुद्र तट पर टकराने पर और अधिक तीव्र हो सकता है. ऐसे में 23 या 24 अक्टूबर को ओडिशा, पश्चिम बंगाल या बांग्लादेश में भारी बारिश और भूस्खलन जैसी घटनाएं देखने को मिल सकती हैं.

इस चक्रवाती तूफान के कारण 22 अक्टूबर के आसपास मध्य बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र भी विकसित हो सकता है. इसके चलते बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में मछली पकड़ने, शिपिंग और नौसैनिक गतिविधियों को न करने की सलाह दी गई है. अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में पर्यटकों को यात्रा से परहेज करने की सलाह दी गई है. स्थानीय निवासियों को सतर्क रहने और किसी भी संभावित आपात स्थिति के लिए तैयार रहने की सलाह दी गई है.

इसे भी पढ़ें: पहले बेगम बनी फिर अम्मी फिर भाभी फिर देवरानी, एक औरत के रिश्ते अनेक, जानिए कैसे?

भारत मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) ने उत्तर भारत में ठंड बढ़ने को लेकर भी पूर्वानुमान (Cold forecast issued in North India) जारी किया है. दिल्ली में न्यूनतम तापमान (minimum temperature in delhi) गिरकर 20 डिग्री तक पहुंच गया है. अगले सप्ताह में तापमान में इससे ज्यादा गिरावट होने की संभावना नहीं है, लेकिन 20 अक्टूबर के बाद भारतीय समुद्र में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने से पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा. इसके चलते उत्तर भारत के राज्यों में सर्दी काफी बढ़ जाएगी.

ठंडी हवाएं चलने के आसार बन रहे हैं, जिसके चलते तापमान में और गिरावट आएगी. राजधानी दिल्ली में 25 अक्टूबर के (Light fog in Delhi) बाद हल्की धुंध छा सकती है. इसके बाद उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में भी तापमान गिरने लगेगा. पहाड़ी इलाकों में ठंड बढ़ने के आसार हैं. दिल्ली और उत्तर भारत में अक्टूबर महीने के आखिर तक बारिश होने के कोई आसार नहीं हैं.

इसे भी पढ़ें: Insurance: फूड डिलीवरी और कैब कर्मचारियों के लिए सरकार का तोहफा, बीमा और पेंशन योजना जल्द

Exit mobile version