हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और लैंडस्लाइड से 10 की मौत, आवागमन बाधित
राज्य आपदा प्रबंधन के निदेशक सुदेश कुमार मोख्ता ने शुक्रवार को बताया कि बृहस्पतिवार की शाम भूस्खलन के बाद किन्नौर जिले के पुवारी से काजा तक राष्ट्रीय राजमार्ग बंद रहा.
हिमाचल प्रदेश में बुधवार रात से भारी बारिश हो रही है, जो शुक्रवार तक जारी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बारिश की वजह से प्रदेश में अबतक 10 लोगों की मौत हो चुकी है. प्रदेश के किन्नौर और शिमला जिले में भूस्खलन भी हुआ जिसकी वजह से आवागमन बाधित है.
राज्य आपदा प्रबंधन के निदेशक सुदेश कुमार मोख्ता ने शुक्रवार को बताया कि बृहस्पतिवार की शाम भूस्खलन के बाद किन्नौर जिले के पुवारी से काजा तक राष्ट्रीय राजमार्ग बंद रहा. उन्होंने बताया कि शिमला में भी बृहस्पतिवार की शाम भूस्खलन के कारण होमगार्ड कार्यालय के पास एक सड़क बंद रही, वहां से मलबा हटाने का काम जारी है.
अधिकारी ने बताया कि बिलासपुर में नैना देवी में 180.6 मिमी और सोलन के कंडाघाट में 65.2 मिमी बारिश हुई. शुक्रवार को सुबह साढ़े नौ बजे तक पिछले 24 घंटे में शिमला में 54.6 मिमी बारिश हुई.
Posted By : Rajneesh Anand