12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Heavy Rain Warning: बंगाल की खाड़ी से उठा तूफान, 6 राज्यों में 5 दिनों तक मूसलाधार बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

Heavy Rain Warning: भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि देश के कई हिस्सों में मौसम बदल गया है. IMD के मुताबिक ओडिशा, आंध्र प्रदेश और पुडुचेरी में अगले तीन से चार दिनों तक बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी में एक तूफान उठा है. ये तूफान तेजी से ओडिशा की तरफ बढ़ रहा है. एक नजर डालते हैं देशभर के मौसम पर.

Heavy Rain Warning: दक्षिण-पश्चिम मानसून की विदाई के साथ-साथ देश के कई राज्यों में तूफानी बारिश हो रही है. आंध्र प्रदेश, केरल, तमिलनाडु के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी से एक तूफान उठा है. यह ओडिशा समेत आसपास के राज्यों की ओर बढ़ रहा है. आईएमडी का अनुमान है कि आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, अंडमान-निकोबार, पुडुचेरी समेत कई और इलाकों में अगले 4 से 5 दिनों तक भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आज यानी 18 अक्टूबर को ओडिशा में भारी बारिश हो सकती है. बारिश का दौर 20 अक्टूबर के बाद और तेज हो सकता है. तूफान का असर आंध्र प्रदेश, केरल और पुडुचेरी में भी दिख सकता है.

सप्ताह भर होती रहेगी बारिश (Rainfall Warning)

भारत मौसम विभाग ने अगले 7 दिनों के लिए मौसम की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने कहा है कि 17 अक्टूबर से लेकर 23 अक्टूबर तक दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है. आईएमडी ने कहा है कि अगले 4 से 5 दिनों के दौरान दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. अगले एक सप्ताह के दौरान देश के बाकी हिस्सों में कोई महत्वपूर्ण वर्षा होने की संभावना नहीं है. वहीं 22 अक्टूबर के आसपास मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक नया निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. इसके असर से कई राज्यों के मौसम में बदलाव दिखेगा.

ओडिशा में होगी भयंकर बारिश

भारत मौसम विज्ञान विभाग भुवनेश्वर की डायरेक्टर मनोरमा मोहंती ने कहा है कि 20 अक्टूबर के आसपास उत्तरी अंडमान सागर के ऊपर एक चक्रवात (Cyclonic Circulation) बनने की संभावना है. इसके प्रभाव से 22 अक्टूबर के आसपास मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र भी बन सकता है. इसके कारण ओडिशा में 23, 24 और 25 अक्टूबर के दौरान भारी बारिश हो सकती है. IMD ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवाती तूफान उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है. इसके कारण तमिलनाडु समेत कई राज्यों में बारिश हो सकती है.

उत्तर भारत में कैसा रहेगा मौसम

दक्षिण भारत के कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है. वहीं उत्तर भारत में अब मानसून की पूरी तरह से विदाई हो गई है. कई राज्यों में अब सर्दी की दस्तक शुरू हो गई है. मौसम विभाग ने कहा है कि यूपी, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा समेत कई और राज्यों में मौसम साफ और शुष्क रह सकता है. मौसम विभाग ने कहा है कि इन राज्यों में अगले तीन दिनों तक बारिश की कोई संभावना नहीं है. वहीं देश की राजधानी दिल्ली में भी मौसम शुष्क रहेगा. मौसम विभाग का अनुमान है कि 18 अक्टूबर से लेकर 22 अक्टूबर तक दिल्ली का अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 से 19 डिग्री के आसपास बना रह सकता है.

बिहार-झारखंड का मौसम (Weather Bihar Jharkhand)

बिहार में ठंड का आगाज हो चुका है. लगातार मौसम का मिजाज भी बदल रहा है. लोगों को ठंड का अहसास अब होने लगा है. बिहार में पुरवा और पछुआ दिशा की हवा लगातार बदल रही है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे तक कई जिलों में निरंतर पुरवा हवा बहने के चलते आसमान में बादल आ जा सकते हैं. इसके साथ ही शुक्रवार को कुछ जिलों में हल्की बारिश होने की भी संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को बिहार के 8 जिलों में बारिश होने की संभावना है. कटिहार, पूर्वी चंपारण, भागलपुर, मुंगेर, खगड़िया, बेगूसराय, पूर्णिया और अररिया में बारिश हो सकती है. वहीं बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर के कारण झारखंड के कुछ जिलों में बारिश हो सकती है.

आज कैसा रहेगा मौसम (Heavy Rain Warning)

स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आज उत्तर तमिलनाडु, रायलसीमा, कर्नाटक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. वहीं केरल, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड के कुछ हिस्सों, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्से, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, विदर्भ और दक्षिण गुजरात में हल्की बारिश हो सकती है.

Also Read: Heavy Rain Warning: तबाही मचाने आ रहा है चक्रवाती तूफान! 18 से 21 अक्टूबर तक मूसलाधार बारिश, ऑरेंज अलर्ट जारी

बहराइच हिंसा पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 5 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, देखें वीडियो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें