भारी बारिश ने मचाई तबाही, रेलवे सेवाओं पर दिखा असर, उत्तर भारत में 20 ट्रेंनें प्रभावित
देश के कई हिसों में बारिश की वजह से जन जीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गया है. बुरे मौसम का असर रेलवे सेवाओं पर भी देखने को मिल रहा है. सामने आयी जानकारी के मुताबिक उत्तर भारत की करीब 20 ट्रेनें बारिश की वजह से प्रभावित हुईं हैं.
देश के कई हिस्सों में लगातार हो रही बारिश की वजह से आम जन जीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गया है. बारिश का असर सभी चीजों पर दिखने लगा है. खबरें हैं कि बारिश की वजह से देश के उत्तरी हिस्सों में रेल सेवाएं भी बुरी तरह से बाधित हो गयी है. बताया जा रहा है कि यहां करीबन 20 ट्रेनें प्रभावित हुईं हैं. ट्रेन सेवाएं प्रभावित होने के पीछे भूस्खलन और बाढ़ को मुख्य कारण बताया जा रहा है. बारिश की वजह से कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है तो कई अपने निर्धारित समय से देर चल रहीं हैं.
Till now, 20 trains are affected due to heavy rains in the northern parts of the country: Northern Railway pic.twitter.com/uanjZZMZCJ
— ANI (@ANI) July 9, 2023
परिचालन के लिए अपनाये गए उपाय
भारी बारिश की वजह से हुई परेशनियों को देखते हुए रेलवे परिचालन का प्रबंधन करने के लिए सेंट्रल रेलवे ने पानी पंपों और माइक्रो टनलिंग जैसे कई उपाय अपनाये हैं. सेंट्रल रेलवे ने 16 से अधिक संवेदनशील जगहों पर 166 से अधिक वाटर पंप लगाए हैं. केवल यहीं नहीं बारिश की वजह से होने वाली परेशानियों से बचने के लिए पेड़ों की छंटाई, गंदगी को हटाना और पुलियों की सफाई जैसे कई उपाय अपनाये हैं.
भारी बारिश से भूस्खलन
बारिश की वजह से आज सुबह ग्राम्फू गांव और छोटा धर्रा में अचानक बाढ़ आ गई जिस वजह से भूस्खलन की घटना हुई. हिमाचल प्रदेश के शिमला में भी आज एक घर ढह गयी जिस कारण एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गयी जबकि, कई और लोग बुरी तरह से घायल हो गए. देश के हिस्से में इस समय मानसून एक्टिव है. हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर आदि जैसे उत्तरी राज्यों में भारी बारिश लगातार जारी है. दिल्ली में भी लगातार दो दिनों से बारिश हो रही है. वहीं, दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान में बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट और उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में अगले कुछ दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है.