Gujarat Rainfall: भारी बारिश ने गुजरात में मचाई तबाही, जूनागढ़ समेत कई इलाकों में हाहाकार, 12 लोगों की मौत
Gujarat Rainfall: गुजरात में हो रही भारी बारिश के कारण नवसारी के भी कई इलाकों में भारी जलभराव हो गया है. भारी बारिश की वजह से जनजीवन प्रभावित हुआ है. वहीं, क्षेत्र में भारी बारिश के कारण जूनागढ़ में वंथली ओजत विआर बांध ओवरफ्लो हो गया.
Gujarat Rainfall: गुजरात में मानसून की दस्तक हुई तो पूरे प्रदेश पानी-पानी हो गया. राज्य के कई इलाकों में हो रही मूसलाधार बारिश से बाढ़ के हालात हैं. नवसारी के कई इलाकों में भारी जलभराव हो गया है तो वहीं सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात में नदियों के ओवरफ्लो होने के कारण आस-पास के इलाकों में पानी भर गया है. जबकि, जूनागढ़ में बीते 24 घंटे में 10 इंच बारिश हुई है, जिसके कारण निचले इलाकों में पानी भर गया है. लोगों के घरों में पानी घुस गया है. जनजीवन पूरी तरह से पटरी से उतर गया है.
भारी बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त
गुजरात के कई जिलों में मानसून की बारिश में कहर बरपा दिया है. कच्छ,जामनगर और जूनागढ़ में भारी बारिश हो रही है. सबसे बुरा हाल जूनागढ़ का हो गया है. बारिश का पानी लोगों के घरों में घुस गया है. सड़कों पर तीन से चार फीट तक पानी भर गया है, जिससे यातायात में काफी मुश्किल हो रही है. सड़क पर लोगों का चलना तक मुश्किल हो गया है. प्रदेश में कई नदियां उफान पर हैं. नदियों का पानी लोगों के घरों में जा रहा है. भारी बारिश के कारण राज्य में 12 लोगों की मौत की भी खबर है.
भारी बारिश के कारण 12 लोगों की मौत
गुजरात में हो रही भारी बारिश के कारण नवसारी के भी कई इलाकों में भारी जलभराव हो गया है. भारी बारिश की वजह से जनजीवन प्रभावित हुआ है. वहीं, क्षेत्र में भारी बारिश के कारण जूनागढ़ में वंथली ओजत विआर बांध ओवरफ्लो हो गया. मौसम विभाग ने बताया कि प्रदेश के राजकोट, बोटाद और अमरेली जिलों में काफी बारिश हुई. कच्छ में 239 मिमी, जामनगर में 269 और जूनागढ़ में 398 मिलीमीटर बारिश हुई है. वहीं भारी बारिश के कारण प्रदेश में अब तक 12 लोगों की मौत चुकी है.
#WATCH | Gujarat: Vanthali Ozat Viar Dam in Junagarh overflows due to heavy rainfall in the region. pic.twitter.com/KftxEcM07R
— ANI (@ANI) July 1, 2023
कई इलाकों से संपर्क टूटा
गुजरात में भारी बरसात के कारण कई इलाकों से संपर्क टूट गया है. बिजली चले जाने के कारण कई गांव अंधकार में डूब गये हैं. वहीं, सौराष्ट्र में भारी बारिश के कारण ओजत नदी उफान पर है. वहीं, नदी किनारे के खेत भारी बारिश के कारण तालाब बन गए हैं. एकड़ के एकड़ खेत पानी में डूब गये हैं. जिससे फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है.