देश भर में वैसे राज्य जहां ठंड के मौसम में भारी बर्फबारी होती है, वहां कई रास्ते बंद हैं मनाली लेह हाईवे के एनएच 03 के रास्ते पर भारी बर्फबारी हुई है और कई रास्ते बंद पड़े हैं. आपदा नियंत्रण विभाग की तरफ से आदेश जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि कुछ दिनों तक इस रास्ते पर यात्रा से बचा जा सकता है.
दूसरी तरफ उत्तराखंड में भी बद्रीनाथ मंदिर का इलाका भी चारो तरफ से बर्फ की सफेद चादर से ढका है. उत्तराखंड में ऊंचाई वाले स्थानों पर भारी बर्फबारी के चलते समूचे प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, औली, मुनस्यारी जैसे स्थानों पर इस सीजन का सबसे भारी हिमपात हुआ
मनाली, लेह लद्दाख के कई इलाकों में बर्फबारी की वजह से रास्ते बंद हो जाते हैं. इन रास्तों को दोबारा शुरू करने में कभी कभी 6 से 7 घंटों का वक्त लगता है. ज्यादा बर्फबारी की वजह से बंद हुए रास्तों पर राहत कार्य को पहुंचने में भी वक्त लगता है. ठंड के इस मौसम में कई इलाकों में जोरदार बर्फबारी हो रही है,. कोहरे की वजह से ना सिर्फ सड़क मार्ग बल्कि हवाई यात्रा में भी परेशानी आने लगी है. कई जगहों की फ्लाइट कोहरे की वजह से देर हैं या रद्द हो रही है.
मौसम की इस स्थिति का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि तेज बर्फबारी और मौसम खराब होने की वजह से श्रीनगर – जम्मू राजमार्ग भी लंबे समय तक बाधित रहा है. वैष्णो देवी के लिए हेलीकॉप्टर सुविधा भी बंद कर दी गयी है. हिमाचल प्रदेश भी बर्फबारी की वजह से रास्ते बंद हैं. कई जगहों पर पर्यटक फंसे हैं.