14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इन पर्यटक स्थलों पर भारी बर्फबारी, आपदा प्रबंधन विभाग ने जारी की चेतावनी

देश भर में वैसे राज्य जहां ठंड के मौसम में भारी बर्फबारी होती है,वहां कई रास्ते बंद हैं मनाली लेह हाईवे के एनएच 03 के रास्ते पर भारी बर्फबारी हुई है और कई रास्ते बंद पड़े हैं.आपदा नियंत्रण विभाग की तरफ से आदेश जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि कुछ दिनों तक इस रास्ते पर यात्रा से बचा जा सकता है.

देश भर में वैसे राज्य जहां ठंड के मौसम में भारी बर्फबारी होती है, वहां कई रास्ते बंद हैं मनाली लेह हाईवे के एनएच 03 के रास्ते पर भारी बर्फबारी हुई है और कई रास्ते बंद पड़े हैं. आपदा नियंत्रण विभाग की तरफ से आदेश जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि कुछ दिनों तक इस रास्ते पर यात्रा से बचा जा सकता है.

उत्तराखंड में भी जोरदार बर्फबारी 

दूसरी तरफ उत्तराखंड में भी बद्रीनाथ मंदिर का इलाका भी चारो तरफ से बर्फ की सफेद चादर से ढका है. उत्तराखंड में ऊंचाई वाले स्थानों पर भारी बर्फबारी के चलते समूचे प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, औली, मुनस्यारी जैसे स्थानों पर इस सीजन का सबसे भारी हिमपात हुआ

कोहरे और बर्फबारी की वजह से कई यात्राएं रद्द 

मनाली, लेह लद्दाख के कई इलाकों में बर्फबारी की वजह से रास्ते बंद हो जाते हैं. इन रास्तों को दोबारा शुरू करने में कभी कभी 6 से 7 घंटों का वक्त लगता है. ज्यादा बर्फबारी की वजह से बंद हुए रास्तों पर राहत कार्य को पहुंचने में भी वक्त लगता है. ठंड के इस मौसम में कई इलाकों में जोरदार बर्फबारी हो रही है,. कोहरे की वजह से ना सिर्फ सड़क मार्ग बल्कि हवाई यात्रा में भी परेशानी आने लगी है. कई जगहों की फ्लाइट कोहरे की वजह से देर हैं या रद्द हो रही है.

श्रीनगर – जम्मू राजमार्ग भी लंबे समय तक बाधित

मौसम की इस स्थिति का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि तेज बर्फबारी और मौसम खराब होने की वजह से श्रीनगर – जम्मू राजमार्ग भी लंबे समय तक बाधित रहा है. वैष्णो देवी के लिए हेलीकॉप्टर सुविधा भी बंद कर दी गयी है. हिमाचल प्रदेश भी बर्फबारी की वजह से रास्ते बंद हैं. कई जगहों पर पर्यटक फंसे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें