Uttarakhand Weather: जोशीमठ के ऊंचाई वाले इलाकों में जमकर बर्फबारी, ठंड की चपेट में क्षेत्र, देखें तस्वीरें
उत्तराखंड के जोशीमठ में देर रात जमकर बर्फबारी हुई, बर्फबारी के चलते पूरे क्षेत्र में ठंड बढ़ गयी है. बीते रात से शुरू हुई यह बर्फबारी अभी तक जारी है.
Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड के जोशीमठ में भूधंसाव की घटनाओं के बीच अब बर्फबारी की घटना ने भी वहां रहने वाले लोगों के जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. जोशीमठ में बीती रात काफी तेज बर्फबारी होनी शुरू हुई है, इस बर्फबारी की वजह से पूरा क्षेत्र ठंड की चपेट में आ गया है.
उत्तराखंड में भूधंसाव की समस्या से जूझ रहे जोशीमठ सहित चमोली और रुद्रप्रयाग जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में देर रात से हिमपात हो रहा है, जिससे पूरा क्षेत्र कड़ाके की ठंड की चपेट में आ गया है.
मौसम विभाग के मुताबिक, ऊंचाई वाले इलाकों में देर रात से बर्फ गिरनी शुरू हो गई थी, जो अब तक जारी है. वहीं, निचले इलाकों में हल्की बारिश हो रही है.
मौसम विभाग के मुताबिक, ऊंचाई वाले इलाकों में देर रात से बर्फ गिरनी शुरू हो गई थी, जो अब तक जारी है. वहीं, निचले इलाकों में हल्की बारिश हो रही है. बारिश और बर्फबारी के साथ राज्य में सर्द हवाएं चल रही हैं, जिससे लोगों की कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है.
जोशीमठ में आज सुबह पहले बारिश और फिर हिमपात शुरू हो गया, जिससे राहत एवं बचाव कार्य में जुटे कर्मियों के साथ ही आपदा पीड़ितों की मुश्किलें भी बढ़ गईं.
मौसम विभाग के अनुसार, बदरीनाथ, केदारनाथ, हेमकुंड साहिब, औली, नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क, फूलों की घाटी राष्ट्रीय पार्क और केदारनाथ कस्तूरी मृग अभयारण्य का अधिकतर इलाका बर्फ से ढक गया है.