Weather News: जम्मू-कश्मीर में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है. राजौरी में मुगल रोड और पीर पंजाल क्षेत्र में आज यानी रविवार को ताजा बर्फबारी हुई है. बर्फबारी के कारण मुगल रोड बंद हो गया है. लोगों की आवाजाही भी ठप हो गयी है. जम्मू कश्मीर में बर्फबारी से पहाड़ियां पर पूरी तरह बर्फ की चादर से ढक गई हैं. मौसम के बदलाव से जहां आम लोगों को परेशानी हो रही हैं वहीं सैलानी बर्फबारी का जमकर आनंद ले रहे हैं.
#WATCH | J&K: Fresh snowfall covers Mughal Road and Pir Panjal area in Rajouri. Mughal Road closed, traffic movement suspended. pic.twitter.com/ONQ5pppZMZ
— ANI (@ANI) November 6, 2022
सड़कों से लेकर पहाड़ों पर जमी बर्फ की परत: बता दें, जम्मू कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में शनिवार की पूरी बर्फबारी होती रही. इस कारण सड़कों से लेकर पहाड़ों में बर्फ की चादर सी बिछ गई. बर्फबारी के बाद मुगल रोड को रविवार को वाहनों के लिए बंद कर दिया गया. अधिकारियों ने जानकारी दी कि बर्फबारी के कारण मुगल रोड की ओर जाने वाली पोशाना और पीर की गली के बीच जमीन पर पांच इंच से अधिक बर्फ जम गई है. यह मार्ग जम्मू प्रांत के पुंछ और राजौरी जिलों को दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले को जोड़ती है.
जम्मू कश्मीर में होगी और बारिश: गौरतलब है कि बीते दिनों भारी बारिश के कारण जम्मू कश्मीर का बड़ा हिस्सा प्रभावित हुआ है. वहीं, मौसम विभाग का अनुमान है कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण आने वाले 10 नवंबर तक जम्मू कश्मीर में बारिश की घटनाएं होती रहेंगी. मौसम विभाग का ये भी कहना है कि जम्मू शहर में शनिवार और रविवार को तेज हवाएं भी चलीं, हालांकि भारी बरसात से किसी किस्म के नुकसान की खबर नहीं है.
भाषा इनपुट के साथ