Loading election data...

‘वन हेल्थ इंडिया’ के लिए बनेगी हाई लेवल स्टीयरिंग कमेटी, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने की घोषणा

नयी दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन (Dr Harsh Vardhan) ने आज एक उच्च स्तरीय स्टीयरिंग कमेटी के गठन का ऐलान किया है. आईसीएमआर (ICMR) के तहत काम करने वाली यह कमेटी वन हेल्थ इंडिया (One Health India) के लिए काम करेगी. इस विषय पर आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्वास्थ्य मंत्री ने इस बात की घोषणा की. उन्होंने कहा कि मुझे भारत में इको-हेल्थ इनिशिएटिव्स के लिए एक उच्च-स्तरीय स्टीयरिंग कमेटी के गठन की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2021 6:25 PM

नयी दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन (Dr Harsh Vardhan) ने आज एक उच्च स्तरीय स्टीयरिंग कमेटी के गठन का ऐलान किया है. आईसीएमआर (ICMR) के तहत काम करने वाली यह कमेटी वन हेल्थ इंडिया (One Health India) के लिए काम करेगी. इस विषय पर आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्वास्थ्य मंत्री ने इस बात की घोषणा की. उन्होंने कहा कि मुझे भारत में इको-हेल्थ इनिशिएटिव्स के लिए एक उच्च-स्तरीय स्टीयरिंग कमेटी के गठन की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है.

उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस संक्रमण का इतनी तेजी से प्रसार वैश्विक अर्थव्यवस्था को प्रभावित करेगा. उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस महामारी से हमें समझा दिया है कि हम प्रकृति से जितने जुड़े रहेंगे, हमारे स्वस्थ रहने की संभावना उतनी अधिक होगी. जानवरों और मनुष्यों को स्वास्थ्य भी एक दूसरे से जुड़ा हुआ है.

Next Article

Exit mobile version