मध्य प्रदेश में एसडीएम निशा नापित की हत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि एसडीएम की हत्या उसके पति ने ही तकिए से मुंह-नाक दबाकर किया था. मर्डर के पीछे जो वजह बताई जा रही, उसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे.
नॉमिनी नहीं बनाने पर एसडीएम पत्नी की हत्या
मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले में शाहपुरा की उपसंभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) की उनके पति ने सेवा, बीमा और बैंक रिकॉर्ड में ‘नॉमिनी’ नहीं बनाने पर कथित रूप से हत्या कर दी. पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल ने बताया कि एसडीएम निशा नापित (51) ने 2020 में एक सोशल मीडिया साइट के माध्यम से मनीष शर्मा (45) से शादी की थी, लेकिन सेवा, बीमा एवं बैंक रिकॉर्ड में ‘नॉमिनी’ बनाने की पति की मांग को नहीं मानने के कारण दोनों के बीच तनाव पैदा हो गया था.
पति ने तकिए से पत्नी निशा की हत्या कर दी
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शर्मा ने रविवार को तकिए से निशा का दम घोंट कर हत्या कर दी, छह घंटे तक शव के पास बैठा रहा और फिर शव को पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने पुलिस को सतर्क कर दिया. पटेल ने बताया कि शर्मा ने निशा के खून से सने कपड़े और तकिया को वाशिंग मशीन में धो दिया.
Also Read: MP News: फिर भावुक हुए शिवराज, रोने लगे ‘मामा’, कहा- मध्य प्रदेश से नहीं जा रहे हैं दूर
#WATCH | Madhya Pradesh | Nisha Napit Sharma, a woman Sub-Divisional Magistrate (SDM) posted in Shahpura of Dindori district, was found dead under mysterious circumstances. Her sister alleges murder by the SDM's husband, Manish Sharma. pic.twitter.com/eCb4mIzZaD
— ANI (@ANI) January 29, 2024
24 घंटे के अंदर मामले को पुलिस ने सुलझाया
पुलिस ने बताया, हमारी जांच और मौके से प्राप्त सुराग के आधार पर हमने शर्मा से पूछताछ की और फिर उसे गिरफ्तार कर लिया. उसपर हत्या, दहेज हत्या, सबूत नष्ट करने एवं अन्य अपराधों के आरोप लगाए गए हैं. पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) मुकेश श्रीवास्तव ने इस मामले की गुत्थी 24 घंटे के अंदर सुलझा देने के लिये जांच दल की प्रशंसा की और 20000 रुपये के इनाम की घोषणा की. पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी कथित रूप से ‘प्रॉपर्टी डीलर’ है.