Highest Railway Bridge: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को जम्मू -कश्मीर आ रहे हैं. वह रियासी जिले में चिनाब नदी पर बने सबसे ऊंचे रेलवे पुल का उद्घाटन करेंगे. माना जा रहा है कि यह दुनिया का सबसे ऊंचा रेल पुल है. यह पुल पेरिस के एफिल टॉवर से 35 मीटर ऊंचा है. 1.3 किमी लंबा चिनाब रेल पुल कटरा से बनिहाल तक 111 किमी की दूरी में एक महत्वपूर्ण लिंक होगा. यह उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेलवे लिंक परियोजना का हिस्सा है. इसके साथ ही पीएम मोदी कई परियोजनाओं का उद्घाटन व आधारशिला रखेंगे. संगलदान-बारामूला रेल लिंक पर पहली रेल को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हरी झंडी दिखा सकते हैं. इसके बाद वह जम्मू में एक जनसभा को भी संबोधित कर सकते हैं. खबर के अनुसार, पीएम मोदी गांदरबल व कुपवाड़ा जिलों में विस्थापित कश्मीरी हिंदुओं के लिए बने 244 फ्लैट का उद्घाटन भी कर सकते हैं. इसके साथ ही घाटी में ही नौ स्थानों पर फ्लैट बनाये जाने का शिलान्यास भी कर सकते हैं.
खास बातें
1.3 किलोमीटर लंबा है यह पुल
785 मीटर हिस्सा चिनाब वैली पर बना
18 खंभे पुल में कुल मिलाकर
100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन
27000 टन से भी ज्यादा स्टील की खपत हुई पुल में
85 प्रोजेक्ट करेंगे शुरू, 124 की रखेंगे नींव
85 विकास परियोजनाएं देश को करेंगे समर्पित
प्रधानमंत्री मोदी जम्मू के मौलाना आजाद स्टेडियम से प्रदेश में बनकर तैयार हुई 85 विकास परियोजनाएं देश को समर्पित करेंगे. इसके साथ वह विकास की 124 परियोजनाओं का नींव पत्थर भी रखेंगे. ये परियोजनाएं बुनियादी ढांचे को मजबूत बना कर रोजगार के साधन पैदा कर जम्मू कश्मीर में प्रगति व समृद्धि को बढ़ावा देंगी. इनमें जम्मू स्थित एम्स , उधमपुर में देविका नदी परियोजना, आइआइएम जम्मू और शाहपुर-कंडी बांध परियोजना भी शामिल है.
जम्मू में रैली, सुरक्षा कड़ी, ड्रोन पर प्रतिबंध
प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा को लेकर तैयारियां शुरू हो गयी है. सुरक्षा करणों से ड्रोन सहित अन्य हवाई उपकरणों की उड़ान पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. जम्मू की डीएम ने आदेश जारी किया है कि जिले में किसी भी प्रकार के ड्रोन, पैराग्लाइडर, पैरामोटर, हैंग ग्लाइडर, यूएवी संचालन पर 20 फरवरी तक पूर्ण प्रतिबंधित हैं. जम्मू -कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद मंगलवार को यहां पीएम मोदी की दूसरी बड़ी रैली होगी